- झोपड़ियों में आग से सामान जलकर राख

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: ज्वालापुर अहबाबनगर में बुधवार दोपहर झोपड़ियों में आग लगने से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:41 PM (IST)
- झोपड़ियों में आग से सामान जलकर राख
- झोपड़ियों में आग से सामान जलकर राख

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: ज्वालापुर अहबाबनगर में बुधवार दोपहर झोपड़ियों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। कचरे के ढेर से उठी आग की लपटों ने चंद मिनट में चार-पांच झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए झोपड़ियों से लोगों को बाहर निकाला। दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर अग्निकांड में झोपड़ियों में रखे कपड़े, नगदी व खाने-पीने का पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

ज्वालापुर अहबाबनगर में कबाड़ी बशीर ने अपने खाली प्लॉट में कूड़ा बिनने वाले लोगों को बतौर किराएदार रखा हुआ था। प्लॉट में छोटी-छोटी कई झोपड़ियां बनाकर करीब 10 परिवार रहते आ रहे थे। बुधवार दोपहर अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, लपटों ने झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासी नौशाद खान आदि ने अग्निशमन टीम को सूचना दी और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। दमकल टीम पहुंचने से पहले चार झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। महापौर अनीता शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर उनके बेटे गौरव शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की। अग्निकांड में जय ¨सह, विजय की झोपड़ी में रखे आठ हजार रुपये और शकील अंसारी की बेटी की शादी के लिए जुटाया गया सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। मुबाशा, रूखसाना व रहमान आदि का भी पूरा सामान जल गया।

chat bot
आपका साथी