हत्यारे टस्कर को जंगल में छोड़ा, तीन साल तक होगी निगरानी

आतंक का पर्याय बन टस्कर हाथी पर रेडियो कॉलर लगा दिया गया है। इसके बाद इसे जंगल में छोड़ दिया गया। अब इस हाथी की गतिविधियों पर वन विभाग की तीन साल तक नजर रहेगी।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 11:43 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 09:37 PM (IST)
हत्यारे टस्कर को जंगल में छोड़ा, तीन साल तक होगी निगरानी
हत्यारे टस्कर को जंगल में छोड़ा, तीन साल तक होगी निगरानी

हरिद्वार, [जेएनएन]: आतंक का पर्याय बन चुका टस्कर हाथी अब राजाजी टाइगर रिजर्व की निगाहों में रहेगा। राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद टस्कर पर रेडियो कॉलर लगाया है। अब टाइगर रिजर्व के अधिकारी हर एक घंटे बाद उसकी लोकेशन देख पाएंगे। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार किसी हाथी पर रेडियो कॉलर लगाई है।

पिछले कुछ दिनों ने आतंक का पर्याय बने टस्कर को रेडियो कॉलर लगाने के बाद जंगल में छोड़ दिया। रेडियो कॉलर लगाने के लिए वन विभाग ने डब्ल्यूआइआइ के वैज्ञानिकों की मदद भी ली। अब हाथी पर नजर रखने के लिए पार्क की टीम के साथ डब्ल्यूआइआइ के कर्मचारी भी रहेंगे। यह टीम आने वाले कई माह तक टस्कर पर नजर रखेगी। 

वन्यजीव वैज्ञानिक विभास पांडू ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर कॉलर लगाने में सफलता मिली है। टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर की मानें तो सीमित संसाधनों में इस संपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देना एक कठिन चुनौती था। 

अब रेडियो कॉलर लगने के बाद अगले तीन वर्ष पार्क महकमे के लिए अहम होंगे। एक ओर जहां वैज्ञानिक जंगली गजराजों के आचरण व रहन-सहन की जानकारी एकत्र कर सकेंगे तो वहीं दूसरी ओर यह आने वाले युवा वन्यजीव वैज्ञानिकों के लिए अध्ययन का आधार भी बन सकेगा।

यह भी पढ़ें: हमलावर हाथी को शिथिल कर वन कर्मियों ने किया काबू

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री से घर लौट रहे युवक को हाथी ने कुचला, मौत  

यह भी पढ़ें: कोटद्वार रेंज में 42 साल की बीमार हथिनी की मौत

chat bot
आपका साथी