Haridwar में बर्बरता की हद पार, तीन बच्चों को पहले बेल्ट से बुरी तरह पीटा; फिर इंस्टाग्राम पर डाल दिया वीडियो
Haridwar Crime कनखल थाना क्षेत्र में तीन बालकों की बेल्ट से पिटाई कर उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों को गोगामंडी सर्वप्रिय विहार के पास कुमार टायर वाली गली और राजा गार्डन निवासी दो किशोरों ने रोका व बच्चों के साथ गाली गलौज की।
जागरण संवाददाता, हरिद्वारः Haridwar Crime: कनखल थाना क्षेत्र में तीन बालकों की बेल्ट से पिटाई कर उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्चों को हत्या कर देने की धमकी देते हुए आरोपित भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, अनुराधा शर्मा निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल ने शिकायत दी कि उनके दो बच्चे और उनके साथ सहपाठी स्कूल से घर आ रहे थे। तीनों बच्चों को गोगामंडी सर्वप्रिय विहार के पास कुमार टायर वाली गली और राजा गार्डन निवासी दो किशोरों ने रोका व बच्चों के साथ गाली गलौज की।
वसंत विहार में महिला के गले से चेन खींचकर युवक फरार
देहरादून के वसंत विहार के काली मंदिर एनक्लेव में पैदल चल रही महिला के साथ चैन लूट हो गई। एक स्कूटी सवार युवक महिला के पास आया और चैन झपटकर फरार हो गाया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।वसंत विहार थाना अध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि वसंत विहार के काली मंदिर एनक्लेव में द्रोणपुरी लेन तीन निवासी जितेंद्र थरेजा ने चैन स्नैचिंग की शिकायत दी। बताया कि उनकी पत्नी दीपा थरेजा बीते सोमवार रात करीब आठ बजे सब्जी लेकर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान पीछे से स्कूटी सवार एक युवक उनके पास आया। वह कुछ समझ पाती इससे पहले युवक झपाटा मारकर उनकी पत्नी की सोने चेन लूट ले गया।
महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गौर और आरोपित का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन, वह तब तक फरार हो गया। महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाई, लेकिन आरोपित फरार हो चुका था।
महिला के पति ने बुधवार को तहरीर दी और बताया कि घटना के बाद से पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार आरोपित नीले रंग की स्कूटी पर सवार था। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।