Chardham Yatra 2024 में आस्था ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बार Kedarnath Dham में बढ़े 69 प्रतिशत तीर्थयात्री
Chardham Yatra 2024 शुरू के दिनों में ही यात्रियों के हुजूम ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। पिछले साल पूरी यात्रा में 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। इस बीच चारों धामों में सिर्फ छह दिनों में 337732 यात्री दर्शन कर चुके हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी छह दिन ही हुए हैं लेकिन शुरू के दिनों में ही यात्रियों के हुजूम ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अकेले केदारनाथ धाम में छह दिन में 155584 श्रद्धालु पहुंचे। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल पांच दिन में 91838 यात्री केदारनाथ पहुंचे थे।
केदार बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई है। माना जा रहा है देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार भी चार धाम में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
पिछले साल पूरी यात्रा में 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। इस बीच चारों धामों में सिर्फ छह दिनों में 337732 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 194342 था।
मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइन
तीर्थयात्रियों के उत्साह का आलम यह है कि उन्हें मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। देर रात तक दर्शन करने पड़ रहे हैं। पिछले साल 22 अप्रैल से 18 नवंबर तक चली चार धाम यात्रा में 56 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।वर्ष 2020 और 2021 में कोविड काल के चलते चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पाई थी। तब 2021 में 5.29 लाख और 2020 में सिर्फ 3.30 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे। 2019 में यह आंकड़ा 34.77 लाख था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।