सड़क पर आ धमके हाथी, हाईवे पर यातायात रहा अवरुद्ध; फिर ऐसे भगाया

श्यामपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर हाथियों का झुंड आने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को हवाई फायर कर जंगल में दौड़ा दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 02:00 AM (IST)
सड़क पर आ धमके हाथी, हाईवे पर यातायात रहा अवरुद्ध; फिर ऐसे भगाया

हरिद्वार, [जेएनएन]: श्यामपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर हाथियों का झुंड आने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को हवाई फायर कर जंगल में दौड़ा दिया। इसके बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हुआ।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर श्यामपुर क्षेत्र के तिरछे पुल के पास हाथियों का झुंड का गंगा में पानी पीने आता है।

पढ़ें-राजाजी पार्क की शान योगी हाथी बीमार, आसाम से पहुंची डॉक्टरों की टीम
इसके चलते हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर हाईवे पर आने के कारण यहां अक्सर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ता है। आज भी हाथियों का झुंड हाईवे पर आ धमका। इसके चलते दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया।

पढ़ें:-राजाजी टाइगर रिजर्व में दो हाथियों की करंट लगने से मौत
हाथियों का झुंड हाइवे पर आने की सूचना मिलने ओर वन विभाग की टीम ने मौके ओर पहुंचकर हवाई फायरिंग की। इस पर हाथियों का झुंड जंगल की और दौड़ा। तब जाकर हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका।

पढ़ें: दून की प्रसिद्ध बासमती की महक से बहक रहे गजराज, कर रहे ऐसा..

पढ़ें: ट्रेन से कटकर काशीपुर में हाथी की मौत

chat bot
आपका साथी