छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने वालों पर मुकदमा

संवाद सहयोगी रुड़की नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले जाने वाले आरोपितों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 07:52 PM (IST)
छात्रा को बहला फुसलाकर 
ले जाने वालों पर मुकदमा
छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने वालों पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, रुड़की: नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर उसे साथ ले जाने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में हिन्दू संगठन के लोगों ने मंगलवार को कोतवाली रुड़की पहुंचकर इंस्पेक्टर से मुलाकात की। साथ ही आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी कक्षा नौ की छात्रा 31 अगस्त को स्कूल जा रही थी। रास्ते में तीन युवकों ने छात्रों को रोक लिया। इसके बाद तीनों युवक उसे बहला फुसलाकर पहले कलियर ले गए। वहां छात्रा को कोल्ड ड्रिक्स में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद छात्रा को रुड़की के एक होटल में ले आए। यहां से फिर छात्रा को एक घर में ले गए। बेटी की तलाश में पिता युवक के घर पहुंच गया और उसे अपने साथ घर ले आया। डरी सहमी छात्रा ने पहले तो कुछ नहीं बताया। बाद में उसने आपबीती पिता को बताई। पिता ने मामले की शिकायत गंगनहर कोतवाली पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। पकड़ा गया आरोपित भी नाबालिग है। उसने पहले बहाने से छात्रा से दोस्ती की। जब वह उस पर विश्वास करने लगी तो आरोपित अपने दोस्तों की मदद से उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर हिन्दू संगठन के कुछ लोग भी इंस्पेक्टर राजेश साह से मिले। उन्होंने आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

chat bot
आपका साथी