हरिद्वार में भाजपा नेता के घर से मिले डेंगू के लार्वा

स्वास्थ्य विभाग की टीम को आज श्रवणनाथ नगर में एक भाजपा नेता के घर से कूलर से डेंगू लार्वा मिले। टीम ने लार्वा नष्‍ट किया।

By sunil negiEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:48 PM (IST)
हरिद्वार  में भाजपा नेता के घर से मिले डेंगू के लार्वा

हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग की टीम को आज श्रवणनाथ नगर में एक भाजपा नेता के घर से कूलर से डेंगू लार्वा मिले। टीम ने लार्वा नष्ट किया।
बता दें हरिद्वार में 15 दिन के अंदर डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों भेल कर्मचारी के पुत्र में डेंगू व स्क्रब टाइफस के लक्षण मिले थे। इसी के मद्देनजर आज सीएमओ डॉ सुषमा पांडेय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्रवणनाथ नगर में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम को भाजपा नेता विकास तिवारी के घर कूलर में 25 से अधिक लार्वा मिले, जिसे टीम ने नष्ट किया। साथ ही घर में सफाई करने को भी कहा। बता दें कि पिछले साल भाजपा नेता विकास और उनका पुत्र डेंगू की चपेट में आए थे। वहीं, टीम को अन्य घरों से भी डेंगू के लार्वा मिले, जिसे टीम ने नष्ट किया। इस दौरान टीम ने लोगों को डेंगू के लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पढ़ें-डेंगू के संदिग्ध मरीज के घर से लार्वा कराया नष्ट

chat bot
आपका साथी