मोबाइल चोरी कर पेटीएम से उड़ाए 25 हजार रुपये, मुकदमा

हरिद्वार में एक युवक का फोन चोरी कर पेटीएम से पच्चीस हजार रुपये साफ कर दिए गए। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:06 PM (IST)
मोबाइल चोरी कर पेटीएम से उड़ाए 25 हजार रुपये, मुकदमा
मोबाइल चोरी कर पेटीएम से उड़ाए 25 हजार रुपये, मुकदमा
हरिद्वार, जेएनएन। कनखल में मोबाइल चोरी कर पेटीएम से 25 हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
दरअसल, कनखल के मोहल्ला आचार्यान निवासी अश्वनी चौहान पुत्र चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 दिसंबर 2018 को वह अपने परिचित उज्जवल गोस्वामी के साथ एक व्यक्ति से मिलने गया था। आरोप है कि गाड़ी से उतरने पर उज्जवल के हाथ से मोबाइल छूट गया। 
घर पहुंचने पर मोबाइल गायब देखकर वह उज्जवल के पास पहुंचा और उससे अपना मोबाइल मांगा। मगर उज्जवल का कहना था कि मोबाइल उसके पास नहीं है। जिसके बाद अश्वनी ने उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम निकलवाया। पेटीएम एकाउंट चालू करने पर पता चला कि खाते से 25 हजार रुपये गायब थे। अश्वनी ने आरोप लगाया कि मोबाइल उज्जवल ने चुराया था और पेटीएम से नगदी भी उसी ने उड़ाई है। 
पुलिस ने तहरीर के आधार पर उज्जवल गोस्वामी निवासी पायलट बाबा आश्रम के पास कनखल हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ कनखल हरिओम राज चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। 
chat bot
आपका साथी