दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार जिले के किशनपुर में दो पक्षों में हुर्इ मारपीट को लेकर पुलिस में रिपोर्ट लिखवार्इ गर्इ। रिपोर्ट दोनों पक्षों की तरफ से लिखार्इ गर्इ है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 10:47 PM (IST)
दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, [जेएनएन]: किशनपुर में हुई दो पक्षों के बीच हुर्इ मारपीट में दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस के अनुसार नवाब व उसके भाई फुरकान के बीच पहले से ही रंजिश थी। जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। 

दरअसल, किसी बात को लेकर नवाब और उसके भार्इ फुरकान के बीच विवाद चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया कि वो मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग भी कूद गए। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने मेडिकल कराने के बाद एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है। 

इनमें नवाब ने फुरकान, असलम, रानी के विरुद्ध मुकदमा कराया है। वहीं फुरकान ने नवाब व उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्ट नगर के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौत

ह भी पढ़ें: कुल्हाड़ी से तीन लोगों की हत्या कर सिरफिरे ने की खुदकुशी

यह भी पढ़ें: नेहा हत्याकांड से उठा पर्दा, पति ने नहीं बल्कि प्रेमी ने की थी हत्या

chat bot
आपका साथी