Move to Jagran APP

कुल्हाड़ी से तीन लोगों की हत्या कर सिरफिरे ने की खुदकुशी

लवा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने जहरखाकर जान देने का प्रयास किया। वह इसी परिवार के साथ दस वर्ष से रह रहा था।

By BhanuEdited By: Published: Fri, 27 Apr 2018 08:20 AM (IST)Updated: Sat, 28 Apr 2018 05:07 PM (IST)
कुल्हाड़ी से तीन लोगों की हत्या कर सिरफिरे ने की खुदकुशी
कुल्हाड़ी से तीन लोगों की हत्या कर सिरफिरे ने की खुदकुशी

भगवानपुर, हरिद्वार [जेएनएन]: भगवानपुर के लव्वा गांव में एक किसान के घर परिवारिक सदस्य की तरह रह रहे सिरफिरे ने किसान, उसकी पत्नी और बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी, जबकि तीन लड़कियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान की बड़ी बेटी ने कमरे में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद हमलावर ने पहले जहर गटका और फिर गर्दन कुल्हाड़ी से रेत कर खुद भी जान दे दी। घायल किशोरियों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हत्या की कोई ठोस वजह अभी सामने नहीं आई। घर मिले सुसाइड नोट में हत्यारोपित ने उपेक्षा के चलते घटना को अंजाम देने का जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस दूसरे पहलुओं से भी मामले की पड़ताल कर रही है। किसान के घर दो रोज बाद उसकी बड़ी बेटी की शादी थी।

loksabha election banner

किसान राज सिंह (52 वर्ष) लव्वा गांव में परिवार के साथ रहता था। उप्र के सहारनपुर जनपद के शारदानगर का निवासी प्रताप ठाकुर (60 वर्ष) भी पिछले दस साल से उनके घर में ही रह रहा था। गुरुवार रात प्रताप के सिर पर खून सवार हो गया और उसे पूरे परिवार का काम तमाम करने की योजना बना डाली। वह रात करीब तीन बजे बगल में सो रहे राज सिंह और उसके बेटे प्रदीप (16 वर्ष) के कमरे में गया।

वहां उसने पिता-पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद वह मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा। वहां बरामदे में राज सिंह की पत्नी बबली (47 वर्ष) मझली बेटी आरती (20 वर्ष), छोटी बेटी लक्ष्मी (12 वर्ष) तथा राज सिंह के साले की बेटी शिवानी (17 वर्ष) सो रही थी। सिरफिरे ने एक-एक करके उन चारों पर कुल्हाड़ी से हमला किया। राजसिंह की पत्नी बबली की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी आरती की गर्दन पर वार करने के बाद उसने उसके दोनों हाथ काट दिए।

शिवानी और लक्ष्मी को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। शोर शराबा सुनकर बरामदे से सटे कमरे मेें सो रही राज सिंह की सबसे बड़ी बेटी मांगी की नींद खुल गई। उसने कमरे का दरवाजा बंद कर किसी तरह जान बचाई और मदद के लिए पुकार लगाई। मांगी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहा राज सिंह के बड़े भाई सतपाल और परिवार के लोग वहां पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही हमलावर ने अपने कमरे में जाकर जहर गटक लिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से अपनी भी गर्दन रेत ली। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। घायल युवती व बच्चियों को देहरादून और ऋषिकेश के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। 

डीआइजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटाई। डीआइजी ने बताया कि कमरे से प्रताप ठाकुर का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने राज सिंह और परिवार पर उसकी अनदेखी कर रहा था, इसीलिए उसने परिवार को खत्म करने की ठानी। डीआइजी ने बताया कि राज सिंह के भाई सतपाल की तहरीर पर मृतक प्रताप ठाकुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के परिवार वालों भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: नेहा हत्याकांड से उठा पर्दा, पति ने नहीं बल्कि प्रेमी ने की थी हत्या

यह भी पढ़ें: बड़े भार्इ ने छोटे भार्इ के पेट में किया चाकू से वार, गंभीर

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के दोषी मां-बेटे को आजीवन कारावास की सजा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.