निगम का तीन दिनी सफाई महाअभियान आज से

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : कांवड़ मेले में आए करोड़ों कांवड़ियों ने अपने पीछे सैकड़ों टन कूड़ा जहां तहां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 10:09 PM (IST)
निगम का तीन दिनी सफाई  महाअभियान आज से
निगम का तीन दिनी सफाई महाअभियान आज से

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : कांवड़ मेले में आए करोड़ों कांवड़ियों ने अपने पीछे सैकड़ों टन कूड़ा जहां तहां छोड़ दिया है। इसे देखते हुए निगम के अधिकारियों के माथे पर पसीना छलक आया है। महापौर मनोज गर्ग ने गुरुवार को नगर आयुक्त के कार्यालय में बैठक में सफाई के लिए 21 से 23 जुलाई तक महाभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी वार्डों में मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने को फॉ¨गग कराने को भी कहा।

महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान घाटों से लेकर शहर में सफाई कराने के बाद भी कई जगह कूड़ा रह गया है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि सफाई महाभियान के लिए वार्डों को अलग अलग सात सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर के लिए कर अधीक्षक, सहायक अभियंता और अवर अभियंता को प्रभारी रहेंगे। नगर आयुक्त अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कुल सात सेक्टर बने हैं। निगम के पास तीन कर अधीक्षक, दो एई और दो जेई हैं। इन्हें सेक्टरवार प्रभारी बनाकर सफाई की मॉनीट¨रग कराई जाएगी। महापौर ने इसके अलावा सभी तीस वार्डों में 21 से 25 जुलाई तक प्रथम चरण में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फा¨गग और स्प्रे कराने को भी कहा। बैठक में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, राहुल कैंथोला, सफाई निरीक्षक अर्जुन ¨सह के अलावा अन्य सफाई निरीक्षक व निगम के अभियंता भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी