25 सदस्यीय व्यापारी सलाहकार समिति का गठन

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की सोमवार को मेन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 09:47 PM (IST)
25 सदस्यीय व्यापारी सलाहकार समिति का गठन
25 सदस्यीय व्यापारी सलाहकार समिति का गठन

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की सोमवार को मेन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला में बैठक हुई। इसमें व्यापारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके हितों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 25 सदस्यीय व्यापारी सलाहकार समिति का गठन किया गया।

बैठक में व्यापार मंडल की सक्रियता, नगर में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की कार्यशीलता, प्रत्येक बाजार में व्यापार मंडल की इकाईयों का गठन, जीएसटी से होने वाले लाभ-हानि, व्यापारी हित, पुलिस-प्रशासन के रवैये, गत दिनों व्यापारियों से चोरी, लूट की घटनाओं आदि पर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ समय से व्यापारियों के साथ चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं की व्यापारियों ने कड़ी ¨नदा करते हुए रोष जताया। साथ ही पुलिस से जल्द ही इन मामलों का पर्दाफाश करने की मांग की। 25 मई को विभागीय बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया गया। साथ ही जीएसटी में व्यापारियों के हित में न होने वाले प्रावधानों के विरुद्ध विभाग को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण गर्ग चौधरी ने की। इस मौके पर नवीन गुलाटी, रामगोपाल कंसल, विजय गोयल, अनुज अग्रवाल, आदर्श कपानिया, अजय गुप्ता, शैलेंद्र गोयल, विजय भारद्वाज, नितिन शर्मा, विकास बंसल, रमेश ओबराय, सुशील गुलाटी, मन्नवर हसन, धीर ¨सह, विनोद गेरा, हरिओम अनेजा, अशोक अरोड़ा, राकेश चौहान, सुभाष चंद, मनोज जैन, अजय गुलाटी, पारस मेहरोत्रा, मनोज ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी