चिकित्सक गायब, परिजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: दुर्घटना में युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम समय से न होने पर परिजनों ने हंगा

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 05:30 PM (IST)
चिकित्सक गायब, परिजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: दुर्घटना में युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम समय से न होने पर परिजनों ने हंगामा किया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के गायब होने से अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। चिकित्सक के सरकारी आवास पर भी ताला लगा मिला। तत्काल ही अन्य चिकित्सक को भेजकर पोस्टमार्टम करवाया।

25 जनवरी को ईदगाह चौक पर युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा था। 26 जनवरी को पोस्टमार्टम होना था, जिसके चलते गंगनहर पुलिस की ओर से प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम की ड्यूटी में भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. विक्रांत सिरोही की लगाई थी। दोपहर में पोस्टमार्टम होना था, लेकिन डॉ. विक्रांत सिरोही समय से नहीं पहुंचे। परिजनों ने सिविल अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली, जिसमें कुछ देर इंतजार करने को कहा गया। अस्पताल कर्मचारियों ने सरकारी आवास पर जाकर देखा तो डॉ. सिरोही के घर पर ताला लगा मिला। किसी ने आवास विकास कालोनी में होने की जानकारी दी, वहां भी कोई नहीं मिला। थक-हारकर कर्मचारी लौट आए और जानकारी कार्यवाहक सीएमएस डॉ. एके मिश्रा को दी। कार्यवाहक सीएमएस ने डॉ. सिरोही का मोबाइल नंबर मिलाया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इससे आक्रोशित परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। आनन-फानन कार्यवाहक सीएमएस ने डॉ. प्रदीप अग्रवाल को बुलाकर पोस्टमार्टम करवाया। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि डॉ. विक्रांत सिरोही की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह नहीं आए। इस संबंध में सीएमओ को जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी