मूसलाधार बारिश से दून में तीन डिग्री गिरा पारा

पिछले एक सप्ताह से गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में मानसून की बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। दून की बात करें तो शनिवार रात को यहां शहरभर में भारी मूसलाधार बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 08:11 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से दून में तीन डिग्री गिरा पारा
मूसलाधार बारिश से दून में तीन डिग्री गिरा पारा

जागरण संवाददाता, देहरादून: पिछले एक सप्ताह से गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में मानसून की बारिश ने जोर पकड़ रखा है। पिछले चौबीस घंटे में देहरादून में 82.5 व ऊधमसिंह नगर में 129.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। देहरादून व आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शनिवार रात करीब पौने 11 बजे से शहर में बिजली कड़कने और बादलों की गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो सुबह चार बजे तक जारी रही। एफआरआइ, गढ़ीकैंट, हाथीबड़कला, राजपुर रोड, जाखन, चकराता रोड, माल देवता, रायपुर, कारगी, बंजारावाला, आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर आदि क्षेत्र में अधिक बारिश हुई। इस दौरान बादलों की गर्जन व बिजली चमकने से लोग रात को सहमे रहे। रविवार सुबह से दोपहर तक बादल छाये रहे, करीब चार बजे एक बार फिर से तेज बारिश हुई जो करीब एक घंटे तक जारी रही। इस बीच आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, बुद्धा चौक आदि चौराहों में जलभराव हुआ। जिससे दुपहिया वाहनों को आने-जाने में दिक्कतें पेश आई।

शहर के अलावा मसूरी, चकराता, त्यूणी आदि पहाड़ी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे तक प्रदेश के छाह जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। राज्य में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं एक-दो दौर तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में हुई बारिश

ऊधम सिंह नगर, 129.4 मिलीमीटर

देहरादून, 82.5 मिलीमीटर

उत्तरकाशी, 70.2 मिलीमीटर

नैनीताल, 48.1 मिलीमीटर

मुक्तेश्वर, 44.6 मिलीमीटर

अल्मोड़ा, 37.2 मिलीमीटर

नई टिहरी, 21.4 मिलीमीटर

chat bot
आपका साथी