ईवीएम-वीवीपैट के प्रदर्शन व जागरूकता को अभियान शुरू

आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान ईवीएम और वीवीपैट से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 03:01 AM (IST)
ईवीएम-वीवीपैट के प्रदर्शन व जागरूकता को अभियान शुरू
ईवीएम-वीवीपैट के प्रदर्शन व जागरूकता को अभियान शुरू

राज्य ब्यूरो, देहरादून: आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान ईवीएम और वीवीपैट से होगा। इसके बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देहरादून जिले में भी ईवीएम और वीपीपैट के प्रदर्शन के साथ ही इसके प्रशिक्षण व जागरूकता को लेकर वाहनों के माध्यम से अभियान शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को सचिवालय से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सचिवालय में इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान ईवीएम और वीवी पैट मशीन के माध्यम से किया जाना है। मतदाताओं को जागरूक व प्रशिक्षित करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एक माह तक चलेगा। वीवी पैट की प्रक्रिया से मतदाताओं को अवगत कराने के लिए प्रदेश के सभी गांवों में वाहन चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो वाहन लगाए गए हैं। कुछ क्षेत्रों में तीन वाहन भी लगाए गए हैं। इनका पूरा रूटचार्ट तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन तीन से चार गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हर वाहन में दो अधिकारी व एक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरूगेशन व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी