विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने मेघालय को 120 रनों से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के लीग मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने मेघालय को 120 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।

By Edited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 08:45 PM (IST)
विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने मेघालय को 120 रनों से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने मेघालय को 120 रनों से हराया

देहरादून, जेएनएन। विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के लीग मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने मेघालय को 120 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड के करनवीर कौशल ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली।

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को उत्तराखंड और मेघालय के बीच मैच खेला गया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी उत्तराखंड को कप्तान उन्मुक्त चंद 26 के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद करनवीर कौशल व तनमय श्रीवास्तव ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी बनाई। टीम के 204 रनों के योग पर करनवीर कौशल 103 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेल पवेलियन लौटे। इसके बाद तनमय श्रीवास्तव 76 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 294 रन बनाए। मेघालय के लिए आकाश कुमार व संजय ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय को शुरुआती झटके लगे। सिलवेस्तर 03, सवरजीत दास 14, पुनीत बिष्ट 21 व रवि तेता 24 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। मेघालय की पूरी टीम 42.4 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए आरआर बिस्वा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए वैभव पंवार व अवनीश सुधा ने चार-चार विकेट चटकाए। 

सिक्किम पर नागालैंड की चार विकेट से जीत

अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में नागालैंड और सिक्किम के बीच मुकाबला हुआ। सिक्किम ने पहले खेलते हुए 44.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाए। टीम के लिए असिश थापा 32, ईश्वर चौधरी 18 व बिबेक दयाली की 16 रनों का योगदान दिया। नागालैंड के लिए मुंधे व इमलीवती लेमतूर ने तीन-तीन व तहमीद रहमान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम जोनाथन 36, बिन्नी 35 व मुंधे की नाबाद 21 रनों की पारी के दम पर मुकाबले को 36.5 ओवर में ही 140 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। सिक्किम के लिए ईश्वर चौधरी ने तीन व आइ अब्दुल्ला ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: चंडीगढ़, पुदुचेरी और असम की शानदार जीत

अरुणाचल ने मणिपुर को 82 रन से हराया

तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर के बीच मुकाबला खेला गया। अरुणाचल ने पहले खेलते हुए राहुल दलाल 84, उवैस अहमद 58 व अखिलेश साहनी के 35 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 225 रन बनाए। मणिपुर के प्रियोजीत ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम कमजोर शुरुआत के चलते 41.3 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई। मणिपुर के लिए जॉनसन सिंह ने 36, प्रियोजीत सिंह ने 29 व के युमनम ने 23 रनों की पारी खेली। अरुणाचल के लिए अखिलेश साहनी ने तीन, समर्थ सेठ व शास्वत कोहली ने दो-दो विकेट चटकाए। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सीनियर महिला टी-20 टीम चयनित, सुनीता बनी कप्तान

chat bot
आपका साथी