उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को 226 रनों से दी करारी शिकस्त

अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में महिला क्रिकेट अंडर-19 वनडे लीग में उत्तराखंड ने मिजोरम को 226 रनों से करारी शिकस्त दी।

By Edited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:55 AM (IST)
उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को 226 रनों से दी करारी शिकस्त
उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को 226 रनों से दी करारी शिकस्त

देहरादून, जेएनएन। महिला क्रिकेट अंडर-19 वनडे लीग में उत्तराखंड ने मिजोरम को 226 रनों से करारी शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में बिहार ने नागालैंड को आठ विकेट से और सिक्किम ने पुडुचेरी को दो रनों से हराया।

अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में शनिवार को उत्तराखंड व मिजोरम के बीच मुकाबला खेला गया। मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले खेलने के लिए उत्तराखंड को आमंत्रित किया। उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट गवाकर 296 रन बनाए। राघवी बिष्ट ने सर्वाधिक 112 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कंचन परिहार ने 55 व ज्योति गिरी ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। मिजोरम के लिए स्वाति साह ने तीन व श्रीलेखा रॉय ने दो विकेट चटकाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम टीम को शुरूआती झटके लगे। जिसकी वजह से टीम ने 35.5 ओवर में 70 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। उत्तराखंड के लिए निशा मिश्रा ने चार व पूजा राज ने तीन विकेट चटकाए। उत्तराखंड ने इस मुकाबले में 226 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में बिहार और नागालैंड के बीच खेला गया। नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। नागालैंड की टीम 35.4 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई।

रीति बिस्वास (20) को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका। बिहार के लिए रोहिणी राज ने चार, आर्या ने दो व हर्षिता ने एक विकेट चटकाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने 16.5 ओवर में मुकाबले को जीत लिया। अपूर्वा कुमारी ने नाबाद 38 व हर्षिता ने 19 रनों की पारी खेली। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में तीसरा मुकाबला सिक्किम और पुडुचेरी के बीच खेला गया। सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय करते हुए 45.1 ओवर में 96 रन बनाए।

प्रणीता ने (29), नंदिता ने (23) व अनीता ने 13 रनों की पारी खेली। पुडुचेरी के लिए सुमि दत्ता ने तीन, तनिष्का सेन व युवश्री ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पुंडुचेरी की टीम 40.1 ओवर में कुल 89 रनों पर सिमट गई। अनन्या हलदर ने सर्वाधिक 30 व सुमि दत्ता ने 17 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका। सिक्किम के लिए सिमरन गुरंग ने तीन व समयिता ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: उत्तराखंड ने बड़ोदरा को सात विकेट से दी मात

यह भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच हुए टी20 मैच में टूटे कई वर्ल्‍ड रिकार्ड

chat bot
आपका साथी