सिंगिंग शो में छाया उत्तराखंड का संगीत

दून के युवाओं ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सिंगिग शो 'दिल है ¨हदुस्तानी सीजन-2' के मंच के माध्यम से पहाड़ी गीत गाकर पूरे ¨हदुस्तान के दर्शकों का दिल जीत लिया है।

By Edited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 05:10 PM (IST)
सिंगिंग शो में छाया उत्तराखंड का संगीत
सिंगिंग शो में छाया उत्तराखंड का संगीत
जागरण संवाददाता, देहरादून: दून के युवाओं ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सिंगिग शो 'दिल है ¨हदुस्तानी सीजन-2' के मंच के माध्यम से पहाड़ी गीत गाकर पूरे ¨हदुस्तान के दर्शकों का दिल जीत लिया है। संकल्प खेतवाल प्रोजेक्ट एंड मनुराज ने जब शो में गढ़वाली और जौनसारी गीतों की प्रस्तुति दी तो निर्णायक संगीतकार प्रीतम, गायिका सुनिधि चौहान और बादशाह ने उनकी जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं, बल्कि सुनिधि संकल्प के साथ गढ़वाली गीतों पर सुर मिलाती नजर आई। गायक संकल्प खेतवाल और उनकी टीम ने ऑडिशन में गढ़वाली गीत 'मठु मठु हिट छोरी तेरी गागर छलकेंदी' की शानदार प्रस्तुति दी। उनके साथ राजस्थान के बांसुरी वादक मनुराज भी हैं, जो पद्म विभूषण हरि प्रसाद चौरसिया के शिष्य हैं। वे भी उत्तराखंड के संगीत से वाकिफ होकर काफी उत्साहित और खुश हैं। मेगा ऑडिशन में टीम ने जौनसारी गीत 'बाइ सुवा दिल मेरो तोड्या न हो' गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह ग्रुप शो में टॉप-12 में अपनी जगह बना चुका है। सुनिधि ने संकल्प की आवाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज काफी खुशनुमा है। शो के होस्ट दून के राघव जुयाल भी अपने शहर के युवाओं की शानदार प्रस्तुति से काफी उत्साहित नजर आए। खास बात यह है कि इन दोनों ही गीतों का संगीत और बोल संकल्प के पिता और उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक संतोष खेतवाल ने तैयार किया है। संकल्प की मां पुष्पा और बहन सुनिष्ठा भी भाई की इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हैं। उनका बैंड उत्तराखंड में भैरवाज नाम से काफी लोकप्रिय है। अपनी संस्कृति को पहचान दिलाना है सपना: बैंड में संकल्प गाना गाते हैं। रजत डोभाल ड्रम, हिमांशु रावत और सौरभ नेगी गिटार और आशु पाल तबला, ढोलक पर संगीत देते हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना उत्तराखंड के गीत-संगीत और संस्कृति को पूरी दुनिया में पहचान दिलाना है। इसी मकसद से वह शो में बॉलीवुड गीतों के साथ पहाड़ी गीतों का फ्यूजन लेकर आ रहे हैं।
chat bot
आपका साथी