Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, बारिश के हैं आसार

दून समेत आसपास के इलाकों में देर शाम बारिश के आसार बन रहे हैं जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 11:27 AM (IST)
Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, बारिश के हैं आसार
Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, बारिश के हैं आसार

देहरादून, जेएनएन। आज मौसम फिर करवट बदल सकता है। दून समेत आसपास के इलाकों में देर शाम बारिश के आसार बन रहे हैं, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है। अगले दो दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहने की संभावना है। वहीं, आज सुबह कई जिलों में धूप खिली रही है, जबकि कुछ जिलों में बादल छाए रहे। 

मंगलवार को सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद पहाड़ों में बूंदाबांदी के साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि अभी यह हल्की है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार से मौसम खराब रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना नहीं है। शुक्रवार को 2200 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है। होली से पहले कुछ दिन बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ने की संभावना है। सर्द हवाएं भी परीक्षा ले सकती हैं।

बता दें कि पिथौरागढ़ में बीते दिनों मौसम बिगड़ा रहा। आसमान बादलों से घिर गया। उच्च हिमालय में बर्फबारी हुई तो मुनस्यारी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश ने समस्या बढ़ा दी। ऐसे में मार्च में जनवरी जैसी ठंड पड़ी। बीते दिनों  मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पूरी रात बर्फबारी हुई। पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नंदा देवी, नंदा कोट व सिदमधार सहित मिलम धारचूला के दारमा, व्यास घाटी में बीते रविवार को भी बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर-------------अधि.-------------न्यून.

देहरादून---------27.5-------------10.5

उत्तरकाशी-----17.7-------------6.7

मसूरी-----------14.6-------------6.5

टिहरी-----------16.2-------------6.4

हरिद्वार--------28.2-------------12.6

जोशीमठ-------15.4-------------4.7

पिथौरागढ़------18.6-------------6.2

अल्मोड़ा--------16.3-------------6.4

मुक्तेश्वर-------14.1-------------4.3  

नैनीताल--------15.4-------------8.0

यूएसनगर-------27.7-------------8.9

चम्पावत--------16.3-------------7.2

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चारधामों में हिमपात के साथ निचले स्थानों में बारिश, उफान पर आए गदेरे में बही महिला

chat bot
आपका साथी