सीके नायडू ट्रॉफी: दूसरी पारी में उत्तराखंड की मेघालय पर 218 रनों की बढ़त

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में दूसरे दिन उत्तराखंड ने 138 रन बनाकर मेघालय पर 218 रनों की बढ़त बना ली है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 07:36 PM (IST)
सीके नायडू ट्रॉफी: दूसरी पारी में उत्तराखंड की मेघालय पर 218 रनों की बढ़त
सीके नायडू ट्रॉफी: दूसरी पारी में उत्तराखंड की मेघालय पर 218 रनों की बढ़त

देहरादून, जेएनएन। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मेघालय को 140 रन पर समेट कर रख दिया। वहीं, दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए उत्तराखंड ने तीन विकेट गंवाकर 138 रन बना लिए। पहली पारी की 80 रनों की बढ़त को जोड़कर अब उत्तराखंड की बढ़त 218 रन की हो गई है।

देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और मेघालय के बीच खेले जा रहे सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में दूसरे दिन मेघालय ने 27 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। सूर्या रावत (25), रोहित शाह (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पूरी टीम 64.2 ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई। 

टीम के लिए पुलकित ने (18), आकाश कुमार (14) व कार्तिक पंवार (15) रन जोड़े। उत्तराखंड के लिए हिमांशु बिष्ट ने सर्वाधिक चार, अग्रिम तिवारी व प्रदीप चमोली ने दो-दो विकेट झटके।

पीयूष ने संभाली उत्तराखंड की पारी

मेघालय के खिलाफ दूसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम को आदित्य सेठी व पीयूष जोशी ने सधी शुरूआत दिलाई। लेकिन साझेदारी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। टीम के 42 रन पर आदित्य सेठी (13)  क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद कमलेश कन्याल (05) व अजीत सिंह रावत (14) भी सस्ते में अपने विकेट गंवा बैठे। 

वहीं, दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज पीयूष जोशी ने शानदार नाबाद अर्द्धशतक (81) लगाया। क्रीज पर उनके साथ सौरभ चौहान (नाबाद 15) जमे हुए हैं। दूसरे दिन की अंतिम गेंद तक उत्तराखंड ने 34 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 138 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी: पहली पारी में 220 रन पर सिमटी उत्तराखंड टीम

यह भी पढ़ें: सौरभ के दोहरे शतक से उत्तराखंड की सिक्किम पर 582 रनों से बढ़त

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 172 रन से हराया

chat bot
आपका साथी