कर्ज में डूबी उत्तराखंड सरकार फिर 400 करोड़ उधार लेने को मजबूर

उत्तराखंड सरकार को फिर कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऋण का यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही पूरी होने से पहले ही बढ़कर अब 1700 करोड़ हो गया है।

By raksha.panthariEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 09:04 PM (IST)
कर्ज में डूबी उत्तराखंड सरकार फिर 400 करोड़ उधार लेने को मजबूर
कर्ज में डूबी उत्तराखंड सरकार फिर 400 करोड़ उधार लेने को मजबूर

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य के सरकारी कार्मिकों को सातवें वेतनमान के भत्तों को देने के दबाव से जूझ रही सरकार को मौजूदा वेतन, मानदेय के भुगतान को चालू माह में भी बाजार से उधार लेने को मजबूर होना पड़ा है। सरकार ने 400 करोड़ का ऋण लिया है। ऋण का यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही पूरी होने से पहले ही बढ़कर अब 1700 करोड़ हो गया है। 

राज्य में सार्वजनिक निगमों, निकायों, प्राधिकरणों के कार्मिकों को अब तक सातवां वेतनमान नहीं मिला है। वहीं राजकीय कर्मचारी सातवां वेतनमान मिलने के बाद अब नए वेतनमान के मुताबिक भत्ते मिलने का इंतजार कर रहे हैं। माली हालत खराब होने के चलते सरकार को अपने कार्मिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। इस वजह से चालू वित्तीय वर्ष में बीते मई माह से ही तकरीबन हर माह सरकार को बाजार से ऋण उठाना पड़ रहा है।

दरअसल, आमदनी कम और खर्च ज्यादा को बोझ तले दबी सरकार सीमित संसाधनों की चुनौती से जूझ रही है। सातवां वेतनमान लागू करने के बाद सरकारी खजाने पर हर माह तकरीबन 150 करोड़ से ज्यादा भार बढ़ा है। हालांकि सरकार अभी तक सातवें वेतनमान का एरियर सरकारी कार्मिकों को नहीं दे पाई है। राज्य के सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी पेंशन एरियर का अभी तक सिर्फ 50 फीसद भुगतान ही हो पाया है। 

चालू माह में भी सरकार ने आरबीआइ की अनुमति के बाद 400 करोड़ ऋण लिया है। बीते माह अगस्त में सरकार ने 300 करोड़ ऋण लिया था। अब तक बाजार से 1700 करोड़ ऋण लिया जा चुका है। हालांकि, ऋण का यह आंकड़ा अभी आरबीआइ से निर्धारित सीमा के भीतर ही है। 

यह भी पढ़ें: सातवें वेतनमान को लेकर सरकार से मुखर हुए कर्इ संगठन

यह भी पढ़ें: ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का प्रदर्शन, तालाबंदी

यह भी पढ़ें: छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापसी की मांग, विरोध में फूंका विधायक का पुतला 

chat bot
आपका साथी