Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 51 नए मामले, दो की मौत

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 97 हजार 285 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 96.24 फीसद मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:20 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 51 नए मामले, दो की मौत
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 97 हजार 285 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 93629 यानी 96.24 फीसद मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 556 एक्टिव मामले हैं। वहीं 1406 मरीज अन्य राज्यों को माइग्रेट कर चुके हैं। अब तब राज्य में 1694 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज भी मैक्स अस्पताल व एम्स ऋषिकेश में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं  विभिन्न जिलों से 35 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग-अलग सरकारी व निजी लैबों से 9086 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9035 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 51 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 26 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 17, हरिद्वार में चार, ऊधमसिंहनगर में तीन व बागेश्वर में एक संक्रमित मिला है, जबकि आठ जिलों क्रमश: अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोई संक्रमित नहीं मिला।

साढ़े 19 हजार लोग का टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है। शुक्रवार को भी 205 सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चला। जिनमें 19 हजार 531 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया। इनमें दस हजार 513 स्वास्थ्य कर्मी, 1957 फ्रंटलाइन वर्कर, 60 साल से अधिक 6748 लोग और 313 लोग 45 से 59 साल के शामिल रहे।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली  डोज दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में लगाई गई। कुल मिलाकर अब तक प्रदेश में साढ़े 47 हजार 405 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके के दोनों डोज लग चुकी है। वहीं 89101 स्वास्थ्य कॢमयों को पहली डोज लगी है, जबकि 74464 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली डोज लग चुकी है। साढ़े 18 हजार ऐसे व्यक्तियों को पहली खुराक दी जा चुकी है जिनकी उम्र साठ साल से अधिक है। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update:उत्‍तराखंड में कई दिन बाद 100 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी