Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में मंद पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति मंद पड़ती दिख रही है। नए साल में हर दिन संक्रमण दर में कमी आई है। एक जनवरी को पॉजिटिविटी रेट ढाई फीसद रहा था जो अब दो फीसद पर आ गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 09:22 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में मंद पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति मंद पड़ती दिख रही है। हर दिन संक्रमण दर में कमी आई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति मंद पड़ती दिख रही है। नए साल में हर दिन संक्रमण दर में कमी आई है। एक जनवरी को पॉजिटिविटी रेट ढाई फीसद रहा था, जो अब दो फीसद पर आ गया है। एक अच्छी बात ये भी है कि नए मामलों की तुलना में अब हर दिन कई ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। यही कारण है कि एक्टिव केस भी घटकर चार हजार से नीचे आ गए हैं। चिंता बस मृत्यु दर को लेकर है। कम होती संक्रमण दर और बढ़ती रिकवरी दर के बीच मौत के मामलों में अब भी निरंतरता बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग-अलग लैब से 12610 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 254 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव और 12356 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 90 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 76 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हरिद्वार में 17, टिहरी में 13, ऊधमसिंहनगर व पिथौरागढ़ में 12-12, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में 10-10, चंपावत में सात, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में दो व बागेश्वर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 92366 मामले आए हैं। जिनमें 85883 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त 3717 एक्टिव हैं, जबकि 1222 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

मौत के मामलों में निरंतरता

प्रदेश में अब तक 1544 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना मृत्यु दर 1.67 प्रशित है। मंगलवार को भी नौ और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। एम्स ऋषिकेश, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो-दो और सिनर्जी अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

483 मरीज और स्वस्थ

कोरोना के मोर्चे पर एक बड़ी राहत ये है कि प्रदेश में रिकवरी रेट भी अब अच्छा है। मंगलवार को भी 483 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जिनमें 115 देहरादून, 92 पिथौरागढ़, 74 चंपावत, 73 नैनीताल, 50 हरिद्वार, 22 ऊधमसिंहनगर, 16 उत्तरकाशी, 15 टिहरी, 13 पौड़ी, 9 चमोली और 2-2 मरीज अल्मोड़ा व बागेश्वर से हैं। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 92.98 फीसद है।

यह भी पढ़ें - Coronavirus: दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, लापरवाही का आरोप लगा काटा हंगामा

chat bot
आपका साथी