Coronavirus: दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, लापरवाही का आरोप लगा काटा हंगामा
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत पर स्वजनों ने हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें मरीज के स्वास्थ्य की सही जानकारी तक नहीं दी गई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2021 09:20 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत पर स्वजनों ने हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें मरीज के स्वास्थ्य की सही जानकारी तक नहीं दी गई। हंगामा करते ये लोग आइसीयू तक पहुंच गए। बाद में पुलिस ने पहुंचकर उन्हें शांत कराया।
60 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना की पुष्टि होने पर एक जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को सवा दस बजे के करीब उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्वजन अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने आइसीयू में तोडफ़ोड़ की भी कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। सोमवार सुबह कोविड-19 गाइडलाइन के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी। कोविड निमोनिया की वजह से उन्हें बाइपेप पर रखा गया था। उनका ऑक्सीजन स्तर भी काफी गिर गया था। स्वजनों से लगातार बात की जा रही थी। डॉ. सयाना का कहना है कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। जहां तक हंगामे की बात है, एसएसपी को भी इस संबंध में शिकायत दी गई है। चिकित्सकों और स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि वह मरीजों के तीमारदारों से विनम्रता से पेश आएं।
प्रवेश स्थलों पर तीन दिन में एक भी संक्रमित नहींबीते साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को दून के प्रवेश स्थलों पर दूसरे राज्यों से आने वाले तीन व्यक्ति संक्रमित मिले थे। अब राहत की बात यह है कि नए साल के इन तीन दिनों में प्रवेश स्थलों पर एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, एक से तीन जनवरी तक विभिन्न प्रवेश स्थलों पर 2071 व्यक्तियों की रैंडम एंटीजन जांच की गई। एक जनवरी को 767 व्यक्तियों की जांच की गई थी, जबकि दो जनवरी को 649 और तीन जनवरी को 655 व्यक्तियों की जांच की गई। आशारोड़ी चेकपोस्ट, कुल्हाल चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किसी भी व्यक्ति में संक्रमण नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: सीएम त्रिवेंद्र का आइसोलेशन समाप्त, सांसद अजय भट्ट भी डिस्चार्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।