संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षणेतर कर्मचारी

संशोधित ग्रेड पे देने की मांग को लेकर अशासकीय विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी धरना दे रहे हैं। तालाबंदी के चलते दूसरे दिन भी स्कूल नहीं खुले।

By sunil negiEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 12:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:28 PM (IST)
संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षणेतर कर्मचारी

ऋषिकेश, [जेएनएन]: संशोधित ग्रेड पे देने की मांग को लेकर अशासकीय विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की तालाबंदी के चलते दूसरे दिन भी स्कूल नहीं खुले। मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एकत्र हुए कर्मचारियों ने आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की और सरकार पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया है। उत्तरांचल शिक्षणेतर कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री भीम सिंह देवली ने बताया कि यदि आज भी सरकार न मानी तो आंदोलन को उग्र करने पर विचार किया जा रहा है।

पढ़ें: डीएवी कॉलेज में चले लात-घूंसे, छात्र संघ अध्यक्ष पर पड़े थप्पड़

तालाबंदी के चलते श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध इंटर कॉलेज, हरीश चंद इंटर कॉलेज, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, दून घाटी शिक्षण संस्थान, गंगोत्री विद्या निकेतन, बाल भारती शिक्षा निकेतन, नालंदा शिक्षण संस्थान, सतेश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, सत्यमित्रानंद गिरि इंटर कॉलेज, इंदिरा राष्ट्रीय बाल विकास विद्यालय बंद रहे।

पढ़ें: एमबीपीजी कॉलेज में भड़की विरोध की आग, भारी विरोध

इस दौरान रमेश सिंह ठाकुर, राम सिंह, सुबोध रावत, देवेंद्र सजवाण, नागेंद्र पोखरियाल, यज्ञ दत्त पोखरियाल, मुकेश गोयल, अरुण प्रकाश नोटियाल, सुमित्रा महर, जोगिन्दर सिंह आदि शामिल रहे।

पढ़ें:-देहरादून के प्रतिष्ठित डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों की घोषणा

chat bot
आपका साथी