Coronavirus Outbreak: गाइडलांइस का उल्लघंन करने वालों पर एसडीएम सख्त, दी ये चेतावनी

Coronavirus Outbreak कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। पचास से अधिक व्यक्तियों के चालान किए गए।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 07:25 PM (IST)
Coronavirus Outbreak: गाइडलांइस का उल्लघंन करने वालों पर एसडीएम सख्त, दी ये चेतावनी
गाइडलांइस का उल्लघंन करने वालों पर एसडीएम सख्त।

विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के माध्यम से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। सेलाकुई बाजार में चलाए गए अभियान में प्रशासन और पुलिस ने मास्क, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले पचास से अधिक व्यक्तियों के चालान किए। एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल ने चेतावनी देते हुए कहा गाइडलाइंस के पालन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

सेलाकुई बाजार में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने बाजार क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों, रेहड़ा-ठेली और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करा रहे दुकानदारों के चालान काटे। आपको बता दें कि त्योहारी सीजन के चलते जहां सेलाकुई बाजार में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों की भीड़ उमड़ रही है। 

वहीं, औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों के बाजार क्षेत्र में आवाजाही करने से यहां हर समय अधिक भीड़ जमा रहती है। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बाजार क्षेत्र में शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर, मास्क आदि की स्थिति का आंकलन किया गया। चालान की कार्रवाई के साथ-साथ उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बाजार क्षेत्र में आवाजाही करने वाले क्षेत्रवासियों, रेहड़ा-ठेली और दुकानों के माध्यम से व्यापार करने वाले व्यापारियों को संक्रमण के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की चेतावनी दी। 

उन्होंने ये भी कहा कि गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभियान में नायब तहसीलदार पंचम सिंह नेगी, सेलाकुई थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस और तहसील प्रशासन के कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 60 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा, अबतक 1080 की मौत

chat bot
आपका साथी