आतंकी मोहम्मद यूसुफ को लेकर एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस और उप्र एटीएस से मांगे इनपुट

आइएसआइएस के कथित आतंकी मोहम्मद यूसुफ को लेकर एसटीएफ ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस से संपर्क साधा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:35 PM (IST)
आतंकी मोहम्मद यूसुफ को लेकर एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस और उप्र एटीएस से मांगे इनपुट
आतंकी मोहम्मद यूसुफ को लेकर एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस और उप्र एटीएस से मांगे इनपुट

देहरादून, जेएनएन। दिल्ली में गिरफ्तार आइएसआइएस के कथित आतंकी मोहम्मद यूसुफ को लेकर एसटीएफ ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस से संपर्क साधा। सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने यूसुफ के वर्ष 2014 और 2015 के बीच उत्तराखंड आने के संबंध में इनपुट उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही उसके फरार साथियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। जिनके दिल्ली से सटे राज्यों में छिपे होने की चर्चा है।

अयोध्या और दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि उसके कुछ साथी अभी भी फरार हैं। ऐसे में खतरे की आशंका को अभी जरा भी कम नहीं माना जा सकता है। इसे देखते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एसटीएफ को दिल्ली पुलिस और उप्र एटीएस के साथ मिलकर मामले से जुड़े हर पहलू पर जांच करने को कहा है। 

इसमें सबसे अहम यह है कि यूसुफ करीब पांच-छह साल उत्तराखंड आया था। हालांकि बताया जा रहा है कि उस समय में वह काम के सिलसिले में यहां आया था। तब तक उसका आतंकी संगठन आइएसआइएस से संपर्क नहीं हुआ था। फिर भी एसटीएफ यह मानकर जांच कर रही है कि यूसुफ के उत्तराखंड में भी जानने वाले हो सकते हैं। जिनसे संपर्क होने पर उससे जुड़ी कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: देवभूमि पर लंबे समय से रही है आतंकियों की नजर, 2016 में उड़ी थी खुफिया एजेंसियों की नींद

पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि एसटीएफ लगातार दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस के संपर्क में है। यूसुफ के उत्तराखंड आने आदि के संबंध में कोई ठोस जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: जमातियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, चार्जशीट को अंतिम रूप देने में जुटी पुलिस

chat bot
आपका साथी