एनडीए मेरिट में आरआइएमसी के इतने कैडेट्स को मिली जगह

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) के 16 कैडेट्स ने नेशनल डिफेंस एकेडमी की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 05:07 PM (IST)
एनडीए मेरिट में आरआइएमसी के इतने कैडेट्स को मिली जगह
एनडीए मेरिट में आरआइएमसी के इतने कैडेट्स को मिली जगह

देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया यूपीएससी एनडीए की मेरिट में इस बार भी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) के कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 10 मई को जारी नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की मेरिट लिस्ट में 16 कैडेट्स ने जगह बनाई, जबकि तीन कैडेट्स टॉप टेन में शामिल रहे। 

आरआइएमसी के कमांडेंट कर्नल विवेक शर्मा ने कैडेट्स की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस परीक्षा में लाखों बच्चे प्रतिभाग करते हैं, वहां टॉप रैंक में जगह बनाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। एनडीए ने 450 सफल छात्रों की मेरिट तैयार की है। इसमें कॉलेज के कैडेट एस आदित्य (छठी), सुयश (सातवीं), वैभव देवली (नवीं) ने टॉप टेन में जगह बनाई है। 

इसी तरह कैडेट आशीष यादव 14वें व आदित्य शर्मा 48वें नंबर पर रहे। वहीं, सात कैडेट्स टॉप 100 में शामिल रहे। कमांडेंट कर्नल शर्मा ने कहा कि आरआइएमसी विशेषकर सैन्य सेवाओं के लिए कैडेट्स को तैयार करता है। संस्थान के पिछले रिकॉर्ड पर प्रकाश डालें तो यहां से आठ सैन्य प्रमुख देश को मिल चुके हैं और बड़ी संख्या थ्री स्टार जनरल इस संस्थान से पासआउट हो चुके हैं। दूसरी तरफ विभिन्न राज्यों में यहां के कैडेट्स लोक सेवक के रूप में काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: दून की महिला आरक्षी अंजना ने किया वुशू एनआइएस में टॉप

यह भी पढ़ें: साढ़े तीन फुट कद की यह महिला आइएएस मिसाल बनकर उभरी

यह भी पढ़ें: चाय बेचकर यह युवक बना पीसीएस अधिकारी, जानिए संघर्ष की कहानी

chat bot
आपका साथी