हिमाचली गायक विक्की ने किए महासू देवता के दर्शन

हिमाचली गायक विक्की चौहान ने महासू देवता के दर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक गाना लॉन्च किया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 05:21 PM (IST)
हिमाचली गायक विक्की ने किए महासू देवता के दर्शन
हिमाचली गायक विक्की ने किए महासू देवता के दर्शन

त्यूणी(देहरादून), जेएनएन। निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के स्टेट आइकॉन और ब्रांड एम्बेसडर विक्की चौहान ने महासू देवता के दर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। हिमाचल के टॉप सिंगर विक्की ने कहा लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्होंने 'हम भारत के मतदाता देश हमारी शान, लोकतंत्र हमको है प्यारा ये सबका अभियान' गाना लॉन्च किया है। इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर करीब सत्तर हजार लोग सुन चुके हैं।

जागरण से बातचीत में विक्की ने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इन दिनों हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। कहा कि महासू महाराज के दर्शन से उनका जीवन सफल हो गया। हिमाचली टॉप सिंगर को अपने बीच पाकर मंदिर में लोगों की भीड़ जुट गई। 

इस दौरान कई ग्रामीण युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कनिष्ठ उपप्रमुख कालसी खजान नेगी, युवक-मंगल दल अध्यक्ष हरीश राजगुरु, देवमाली मुकेश रावत, विक्रम सिंह राजगुरु, नरेंद्र नौटियाल, रोशनलाल, मनीष गिरी, रमेश सिंह, जयकिशन आदि मौजूद रहे।

जुलाई में आएगी नई एलबम

हिमाचली, जौनसारी, गढ़वाली, पंजाबी और हिंदी में दो सौ से अधिक सुपरहिट गीतों को अपनी जादुई आवाज से संवारने वाले विख्यात लोक गायक विक्की चौहान की हिमाचल और उत्तराखंड में गायिकी के क्षेत्र में बड़ी पहचान है। उनका हिमाचली गाना सही पकड़े हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 49 लाख 98 हजार लोग पसंद कर चुके हैं। विक्की ने कहा कि जुलाई में उनके पांच गानों की नए वीडियो एलबम बाजार में आएगी। दर्शकों की पंसद के हिसाब से एलबम को नया लुक दिया जा रहा है। जिसकी फाइनल शूटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें: मायानगरी में चमक बिखेर रही उत्तराखंड की भावना, इन शोज में कर चुकी हैं काम

यह भी पढ़ें: गायक दर्शन रावल ने बिखेरा आवाज का जादू, झूम उठे छात्र

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने गंगा तट पर उड़ाया रंग, इस बात आया उन्हें गुस्सा

chat bot
आपका साथी