शतरंज चैपियनशिप में पांचवे राउंड तक एसजीआरआर आगे

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेर सिंह बहादुर स्मृति अंतर विद्यालयी शतरंज चैपियनशिप में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल ने सर्वाधिक अंको के साथ बढ़त बना ली है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:00 AM (IST)
शतरंज चैपियनशिप में पांचवे राउंड तक एसजीआरआर आगे

ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश चेस क्लब के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेर सिंह बहादुर स्मृति अंतर विद्यालयी शतरंज चैपियनशिप में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल ने सर्वाधिक अंको के साथ बढ़त बना ली है।

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश मे पांच राउंड खेले गए। पांचवे राउंड मे एसजीआरआर ने श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल को (3-0) से पराजित किया। वही इसी राउंड का दूसरा मुकाबला एनजीए व मदर मिरेकल के बीच खेला गया। जिसमे दोनो टीमो को दो-दो अंक मिले।

पढ़ें: उत्तराखंड के आर्यमान और हिमाचल के धनंजय बने टेनिस विजेता

पांचवे राउंड के खेल तक एसजीआरआर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश सर्वाधिक 17 अंको के साथ प्रथम, एसबीएम पब्लिक स्कूल 13 अंको के साथ दूसरे व एनडीएस दस अंको के साथ तृतीय स्थान पर बना हुआ है। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। इस अवसर पर एसजीआरआर के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, संयोजक राकेश भंडारी, राजीव राणा, आशीष पयाल आदि उपस्थित थे।

पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश

पढ़ें:-नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

chat bot
आपका साथी