संत गोपालदास ने कहा, केंद्र सरकार बदलते ही बाबा रामदेव भी बदल गए

गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भारतीय गो रक्षा क्रांति के प्रेरक संत गोपाल दास ने योग गुरु बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बदलते ही बाबा रामदेव की सुर भी बदल गए हैं।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 02 May 2016 12:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 12:23 PM (IST)
संत गोपालदास ने कहा, केंद्र सरकार बदलते ही बाबा रामदेव भी बदल गए

देहरादून। गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भारतीय गो रक्षा क्रांति के प्रेरक संत गोपाल दास ने योग गुरु बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बदलते ही बाबा रामदेव की सुर भी बदल गए हैं।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि 28 अप्रैल को वह गो रक्षा आंदोलन को समर्थन देने की मांग को लेकर बाबा रामदेव से मिलने गए। ताकि वह भी केंद्र सरकार पर दबाव बना सकें।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव उनसे नहीं मिले। यही नहीं दर्जनों गो भक्त जब बाबा रामदेव के दरवाजे पर खड़े थे, तभी अचानक पतंजलि के सुरक्षा कर्मियों ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। साथ ही गो रथ भी तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन में शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में बाबा रामदेव ने उनका समर्थन किया था। इसक बाद केंद्र में सरकार बदलते ही बाबा बदल गए। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव गाय का घी बेचने की बात करते हैं, पर गाय बचाने की मुहिम का समर्थन नहीं कर रहे।
पढ़ें-जो व्यक्ति योग करेगा उसके अच्छे दिन आना है निश्चित: रामदेव

chat bot
आपका साथी