एमकेपी पीजी कॉलेज में स्‍नातक और स्‍नाकोत्‍तर के लिए 31 अगस्‍त तक करें ऑनलाइन पंजीकरण

एमकेपी पीजी कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्राएं 31 अगस्त तक दाखिले के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 09:51 PM (IST)
एमकेपी पीजी कॉलेज में स्‍नातक और स्‍नाकोत्‍तर के लिए 31 अगस्‍त तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
एमकेपी पीजी कॉलेज में स्‍नातक और स्‍नाकोत्‍तर के लिए 31 अगस्‍त तक करें ऑनलाइन पंजीकरण

देहरादून, जेएनएन। एमकेपी पीजी कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्राएं 31 अगस्त तक दाखिले के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए एमकेपी पीजी कॉलेज में नए सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करीब दो महीने विलंब से प्रारंभ हुए। पिछले वर्ष यह प्रक्रिया जून प्रथम सप्ताह में आरंभ हो गई थी। कॉलेज में स्नातक स्तर पर 24,10 सीटें निर्धारित हैं। स्नातकोत्तर में 360 सीटों पर प्रवेश लिए जाते हैं। 

एमकेपी कॉलेज में बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीकॉम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेखा खरे ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस साल भी मेरिट से ही एडमिशन किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। 31 अगस्त के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।  

एमकेपी में सीटों की संख्या

     स्‍नातक 

हिंदी - 360, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी प्रत्येक विषय में 300-300 सीटें अर्थशास्त्र - 180,  मनोविज्ञान, चित्रकला व गृहविज्ञान में 100-100 सीटें इतिहास - 120 संस्कृत - 60 संगीत - 40 गणित - 30 बीकॉम - 300, बीएससी - 120 (केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी)

 यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक की 3815 सीटों के लिए दाखिले शुरू, ऑनलाइन होगा एडमिशन

स्नातकोत्तर 

एमएससी - 20 (केमिस्ट्री) एमए हिंदी, एमए समाजशास्त्र, एमए राजनीति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमए अंग्रेजी विषय प्रत्येक में 60-60 सीटें एमए मनोविज्ञान - 30 सीटें 

 डीबीएस-एसजीआरआर कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू, इच्छुक कॉलेज की वेबसाइट पर करें आवेदन

chat bot
आपका साथी