गढ़वाल विश्वविद्यालय: 15 नवंबर तक करें डिग्री के लिए पंजीकरण

केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी व अन्य कोर्सेज की डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को 15 नवंबर से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 05:04 PM (IST)
गढ़वाल विश्वविद्यालय: 15 नवंबर तक करें डिग्री के लिए पंजीकरण
गढ़वाल विश्वविद्यालय: 15 नवंबर तक करें डिग्री के लिए पंजीकरण

देहरादून, जेएनएन। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी व अन्य कोर्सेज की डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को 15 नवंबर से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जो छात्र-छात्राएं डिग्री के लिए आवेदन करेंगे, उन्हीं को एक दिसंबर होने वाले विवि के दीक्षा समारोह में उपाधि दी जाएगी।

गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में सातवें दीक्षा समारोह की तैयारी के संबंध में बुधवार को कुलपति सचिवालय सभागार में बैठक हुई। बैठक में दीक्षा समारोह के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। दीक्षा समारोह के समन्वय प्रो. आरसी रमोला ने बताया कि विभिन्न समितियों ने आयोजन को लेकर काम शुरू कर दिया है। आयोजन स्थल के संयोजक प्रो. एआर नौटियाल ने बताया की चौरास परिसर का ऑडिटोरियम एक महीने के भीतर समारोह के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा। डिग्री व मेडल समितियों के संयोजक प्रो. आरसी भट्ट व प्रो. पीएस राणा ने बताया कि डिग्री व मेडल का कार्य अक्तूबर अंतिम सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगा।

 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेमस्टर सिस्टम को लेकर सवा लाख छात्रों में असमंजस

प्रो. एससी बागड़ी ने समारोह के दौरान अतिथियों के ठहरने कर व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएचडी एवं अन्य डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई है। उक्त तिथि तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं को ही दीक्षा समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी। इस संबंध में विवि की ओर से अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी। बैठक में कुलसचिव डॉ. एके झा, वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार, विभिन्न समितियों के संयोजक प्रो. आरसी डंगवाल, प्रो. एमसी नौटियाल, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. वाइपी सुंदरियाल, प्रो. एचसी नैनवाल, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. एआर डंगवाल, आइक्यूएसी के निदेशक प्रो. ओपी गुसाईं सहित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कैट 2019 के लिए अब 25 सितंबर तक करें आवेदन, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी