छात्रसंघ चुनाव: डीएवी पीजी कॉलेज में अभाविप को बागी ले डूबे

डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पड़ी फूट का परिणाम करारी पराजय के रूप में सामने आया। अभाविप के प्रत्याशी को इस बार तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 07:48 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 07:48 AM (IST)
छात्रसंघ चुनाव: डीएवी पीजी कॉलेज में अभाविप को बागी ले डूबे
छात्रसंघ चुनाव: डीएवी पीजी कॉलेज में अभाविप को बागी ले डूबे

देहरादून, जेएनएन। डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पड़ी फूट का परिणाम करारी पराजय के रूप में सामने आया। लगातार 12 सालों से अध्यक्ष पद पर काबिज अभाविप के प्रत्याशी को इस बार तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। सचिव पद पर आर्यन को मात देकर सत्यम-शिवम ने बाजी मारी।

अध्यक्ष पद पर अभाविप के बागी निखिल शर्मा ने एनएसयूआइ के प्रत्याशी हिमांशु रावत को 661 मतों से पराजित किया। जबकि सचिव पद पर सत्यम-शिवम के प्रत्याशी नीरज सिंह चौहान ने आर्यन के संदीप कुकरेती को 379 मतों से हराया। सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक महज 46.17 फीसद वोट पड़े। कॉलेज में 8472 छात्र मतदाताओं मेंं से 3912 छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया। विजेता छात्र नेताओं को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने शपथ दिलाई।

चुनाव को लेकर कॉलेज में अलग-अलग विभागों के कमरों में 21 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। दोपहर डेढ़ बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई और तीन अलग-अलग स्थलों पर मतगणना की प्रक्रिया दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू की गई। अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी निखिल शर्मा को 1734, एनएसयूआइ से हिमांशु रावत को 1075 जबकि अभाविप प्रत्याशी सागर तोमर को 937 मतों पर संतोष करना पड़ा। सचिवपद पर सत्यम-शिवम से नीरज चौहान ने आर्यन के संदीप कुकरेती को 379 मतों के अंतर से हराया। उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के पारितोष सिंह ने एसएफआइ की सुप्रिया भंडारी को 465 मतों के अंतर से हराया। सहसचिव पर निर्दलीय अंशिका शर्मा ने निर्दलीय शिवानी तोमर को 296 वोटों से हराया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर एनएसयूआइ के राजेश भट्ट ने अभाविप के सौरभ सिंह नेगी को रिकॉर्ड 1190 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय ऋषि मोहन चौहान ने निर्दलीय मनीषा कुमारी को 160 मतों के अंतर से हराया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. गोपाल क्षेत्री ने शांतिपूर्ण तरीके से हुए चुनाव के लिए कॉलेज प्रशासन के सहयोग पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली आदि मौजूद रहे।

जीत के बाद मनाया जश्न

डीएवी में अध्यक्ष पद पर जीत के बाद निखिल शर्मा एवं समर्थकों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। जबकि सत्यम-शिवम से सचिव पद पर विजयी हुए नीरज चौहान ने भी अपनी जीत पर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

कॉलेज में तीन दिन का अवकाश

प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने बताया कि डीएवी में मंगलवार से तीन दिन का अवकाश रहेगा। मंगलवार को मोहर्रम, 11 को अनंत चतुर्दशी व एक दिन का अवकाश कॉलेज प्रशासन की ओर से दिया गया है।

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम: तो आमसभा नहीं शक्ति प्रदर्शन ही जीत का 'मूल मंत्र'

विजेताओं का विवरण

पद, विजेता, प्राप्त मत, प्रतिद्वंद्वी, प्राप्त मत

अध्यक्ष, निखिल शर्मा (निर्दलीय), 1736, हिमांशु रावत (एनएसयूआइ) 1075

सचिव, नीरज सिंह चौहान (सत्यम), 1780, संदीप कुकरेती (आर्यन), 1401

उपाध्यक्ष, पारितोष सिंह (दिवाकर गु्रप), 1513, सुप्रिया भंडारी (एसएफआइ), 1048

सह सचिव, अंशिका (निर्दलीय), 1026, शिवानी तोमर (निर्दलीय), 730

कोषाध्यक्ष, ऋषिमोहन चौहान (निर्दलीय), 743, मनीषा (निर्दलीय), 583

विवि प्रतिनिधि, राजेश भट्ट (एनएसयूआइ), 1844, सौरभ सिंह नेगी (अभाविप), 654

यह भी पढ़ें: डीएवी में 12 साल बाद ढहा एबीवीपी का किला, बागी निखिल बनें अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी