पहाड़ों में बारिश से गिरा तापमान, मैदान में पारे का उछाल

उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जहां राहत मिल रही है, वहीं मैदानी इलाकों में पारा उछाल मार रहा है। इससे उमस से लोग परेशान हैं।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 10:00 PM (IST)
पहाड़ों में बारिश से गिरा तापमान, मैदान में पारे का उछाल
पहाड़ों में बारिश से गिरा तापमान, मैदान में पारे का उछाल

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम का मिजाल लगातार बदल रहा है। उच्च हिमालय में बारिश के साथ ही चोटियों पर बर्फबारी होने से पर्वतीय क्षेत्र में तापमान में गिरावट आई। वहीं, मैदानों में पारे की उछाल बरकरार है।मौसम विभाग के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में गरज वाले बादल विकसित हो सकते हैं और कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है। राज्य मौसम केंsद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।

शुक्रवार को आमतौर पर पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर बाद केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई। वहीं कुमाऊं के पिथौरागढ़ में वर्षा के साथ ही चोटियों पर हिमपात हुआ है। 

रुद्रप्रयाग में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और उत्तरकाशी में 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। दूसरी ओर मैदानी क्षेत्र को राहत नहीं मिल पा रही है। हरिद्वार में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।

धाम----------अधिकतम तापमान-------न्यूनतम तापमान 

बदरीनाथ-----------13----------------------------02

केदारनाथ-----------12---------------------------01

गंगोत्री---------------10---------------------------01

यमुनोत्री-------------08----------------------------2

यह भी पढ़ें: फिर करवट ले सकता है मौसम, पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में आंधी से एक मौत, विमानों की दून में कराई लैंडिंग; फिर तूफान की चेतावनी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कहर बरपा रही बारिश और अंधड़, चमोली में बादल फटा

chat bot
आपका साथी