खेल भावना को जीवन में अपनाएं युवा

संवाद सूत्र, त्यूणी: उच्च शिक्षा की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के तहत बुधवार को राजकीय महाविद्यालय त्यूणी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 09:35 PM (IST)
खेल भावना को जीवन में अपनाएं युवा
खेल भावना को जीवन में अपनाएं युवा

संवाद सूत्र, त्यूणी: उच्च शिक्षा की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के तहत बुधवार को राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव व राइंका त्यूणी के प्रधानाचार्य देव ¨सह शाह ने किया। प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को खेल भावना जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जो जीवन में सफलता के लिए जरूरी है। राइंका के प्रधानाचार्य ने एथलीटों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसबीआइ के शाखा प्रबंधक पंकज नैथानी, डॉ. राजेश कुमार, मंजू गौतम, डॉ. विपिन कुमार, नेपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम

-सौ मीटर दौड़: बालक वर्ग में उमेश प्रथम, जयेंद्र द्वितीय, जयदीप विशाल तृतीय व बालिका वर्ग में पूनम प्रथम, प्रियंका ठाकुर द्वितीय, रितु रावत तृतीय रहे

-दो सौ मीटर दौड़: बालक वर्ग में उमेश प्रथम, जयेंद्र द्वितीय, मनमोहन तृतीय व बालिका वर्ग में पूनम प्रथम, विनीता द्वितीय, रितु रावत तृतीय रहे

-चार सौ मीटर दौड़: बालक वर्ग में जयदीप विशाल प्रथम, निखिल द्वितीय, कुलदीप राणा तृतीय व बालिका वर्ग में मंजीता प्रथम, विनीता द्वितीय, अंजना सेमवाल तृतीय रहे

-आठ सौ मीटर दौड़: पंकज प्रथम, सुरेंद्र द्वितीय, जगमोहन तृतीय व बालिका वर्ग में अंजना सेमवाल प्रथम, सुनीता द्वितीय, अंजली तृतीय रहे

-1600 मीटर दौड़: सुरेंद्र प्रथम, जयदीप विशाल द्वितीय, जगमोहन तृतीय व बालिका वर्ग में कविता प्रथम, ¨डपल द्वितीय व अंजली तृतीय रहे

-लंबी कूद: बालक वर्ग में उमेश प्रथम, जयेंद्र द्वितीय, पंकज तृतीय व बालिका वर्ग में पूनम प्रथम, प्रियंका ठाकुर द्वितीय, अंजना श्रीवास्तव तृतीय रहे

-ऊंची कूद: बालक वर्ग में पंकज प्रथम, सुरेंद्र द्वितीय, जयेंद्र तृतीय व बालिका वर्ग में पूनम प्रथम, कविता द्वितीय, प्रियंका ठाकुर तृतीय रहे

chat bot
आपका साथी