उत्‍तराखंड में वाहनों को दो-तिहाई क्षमता के साथ संचालित करने की तैयारी, डेढ़ गुना बढ़़ सकता है किराया

प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सरकार वाहनों को दो-तिहाई यात्री क्षमता के साथ संचालित करने की तैयारी में है। वाहन स्वामियों के हितों का ध्यान रखते हुए इनका किराया भी डेढ़ गुना किया जा सकता है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:05 AM (IST)
उत्‍तराखंड में वाहनों को दो-तिहाई क्षमता के साथ संचालित करने की तैयारी, डेढ़ गुना बढ़़ सकता है किराया
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि वाहनों में यात्री संख्या और किराया बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सरकार वाहनों को दो-तिहाई यात्री क्षमता के साथ संचालित करने की तैयारी में है। वाहन स्वामियों के हितों का ध्यान रखते हुए इनका किराया भी डेढ़ गुना किया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।

प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर वाहन स्वामियों पर काफी भारी पड़ी है। स्थिति यह रही कि गत वर्ष तकरीबन पांच माह और इस वर्ष डेढ़ माह से वाहनों का संचालन ठप है। सरकार ने यूं तो अंतर जिला संचालित होने वाले यात्री वाहनों को पचास फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी है, लेकिन यात्री कम होने और किराया न बढऩे के कारण इन वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में वाहन संचालक सरकार से लगातार किराये को दोगुना करने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि आधी सवारी में मौजूदा किराये के साथ वाहनों का संचालन करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें- राहत की बात : उत्‍तराखंड में 18-44 आयु वर्ग का फिर शुरू होगा टीकाकरण

इस कड़ी में कुछ निजी वाहन स्वामियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि वाहन स्वामियों की दिक्कतों को देखते हुए वाहनों में यात्री संख्या और किराया बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। वाहनों में दो-तिहाई यात्री बैठाने और किराये को डेढ़ गुना करने के संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी चर्चा हो चुकी है। इस बारे में सरकार जल्द निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें- होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता, डॉक्टर की सलाह पर इनका इस्तेमाल

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी