पुलिस ने तीस खोए फोन किए बरामद, फोन को उनके स्वामियों को दिया

पुलिस ने सर्किल क्षेत्र में खोए तीस मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कोतवाली में सीओ भूपेंद्र धोनी व कोतवाल महेश जोशी ने बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 05:47 PM (IST)
पुलिस ने तीस खोए फोन किए बरामद, फोन को उनके स्वामियों को दिया
पुलिस ने तीस खोए फोन किए बरामद, फोन को उनके स्वामियों को दिया

विकासनगर, जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने सर्किल क्षेत्र में खोए तीस मोबाइल फोन बरामद किए हैं। रविवार को कोतवाली में सीओ भूपेंद्र धोनी व कोतवाल महेश जोशी ने बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किए। अपने खोए मोबाइल फोन मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे।

अमूमन मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर उसके मिलने की संभावना काफी कम रहती है, लेकिन कोतवाली की सर्विलांस टीम खोए मोबाइल फोन की लोकेशन निकालकर उन्हें बरामद कर रही है। टीम ने पिछले दिनों विभिन्न तिथियों पर 60 फोन बरामद कर उनके स्वामियों को दिए हैं। कोतवाल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम प्रभारी प्रमोद कुमार ने लोकेशन ट्रेस कर तीस फोन बरामद किए। सर्विलांस के माध्यम से बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से विकासनगर सर्किल के विभिन्न स्थानों से खोए 30 स्मार्ट मोबाइल फोन को सीओ भूपेंद्र धोनी व कोतवाल महेश जोशी ने कोतवाली में फोन स्वामियों के सुपुर्द किए। कोतवाल के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन छह लाख रुपये कीमत के थे।

यह भी पढ़ें: चोरों ने नहीं छोड़ा भगवान का दर, मंदिर से चांदी के छत्र और घंटियां चुराई

यह भी पढ़ें: बेचने जा रहे थे चोरी की कार, जीपीएस ने किए मंसूबे फेल

chat bot
आपका साथी