लूट के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपित भी धरा

हरिद्वार जिले के रुड़की में हुई लूट के एक मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपित को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 05:57 PM (IST)
लूट के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपित भी धरा
लूट के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपित भी धरा

रुड़की, जेएनएन। कारोबारी से लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे फरार बदमाश को भी धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपित के पास से लूटी गई रकम के दो हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

कोतवाली रुड़की क्षेत्र के भारत नगर निवासी फैजान से तीन बाइक सवार बदमाशों ने 16 मार्च को नोटों से भरा बैग छीन लिया था। लूटपाट के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। बैग में 19 हजार 400 रुपये थे। इस मामले कोतवाली रुड़की पुलिस ने दो बदमाशों को कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने अपने तीसरे साथी की के रुप में वासित निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की का नाम बताया था। 

कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार आरोपित वासित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के पास से लूटी गई रकम के दो हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: ठेकेदार बना जहरखुरानी का शिकार, लूटी हजारों की नकदी और मोबाइल

यह भी पढ़ें: किराएदार निकला जिला पंचायत सदस्य के घर में लूट का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी