फिलिस्तीनी महिला को लीव इंडिया नोटिस जारी

ई-टूरिस्ट वीजा पर देहरादून आई फिलिस्तीनी महिला का पासपोर्ट जब्त करते हुए तत्काल देश छोड़ने का नोटिस थमा दिया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 05:14 PM (IST)
फिलिस्तीनी महिला को लीव इंडिया नोटिस जारी
फिलिस्तीनी महिला को लीव इंडिया नोटिस जारी
जागरण संवाददाता, विकासनगर: सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में ई-टूरिस्ट वीजा पर देहरादून आई फिलिस्तीनी महिला का पासपोर्ट जब्त करते हुए तत्काल देश छोड़ने का नोटिस थमा दिया गया है। आरोप है कि टूरिस्ट वीजा पर आई महिला यहां अपने बिजनेस को लेकर कंपनी मालिकों और क्लाइंट के साथ मीटिंग कर रही थी। सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थानीय अभिसूचना इकाई मंगलवार को अभियान चला रही थी। इस दौरान टीम को जानकारी मिली कि फार्मा सिटी स्थित एक कंपनी में फिलिस्तीन से आई एक महिला अपने क्लाइंट के साथ मीटिंग करने के साथ बिजनेस डील कर रही है। टीम ने सेलाकुई फार्मा सिटी स्थित कोरल लैबोरेट्रीज में पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि फिलिस्तीनी महिला रोजेमेरी क्रूज ई-टूरिस्ट वीजा पर यहां आई है। इसके आधार पर वह कंपनी में अपने व्यवसायिक क्रियाकलापों का संचालन कर रही थी जो कि भारतीय वीजा नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। टीम द्वारा फिलिस्तीनी महिला का पासपोर्ट एवं अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा फिलिस्तीनी महिला का ई-टूरिस्ट वीजा निरस्त कर लीव इंडिया नोटिस जारी कर तत्काल भारत छोड़ने का आदेश दिया गया। एलआइयू ने बताया कि आदेश जारी होने के बाद विदेशी महिला अपने देश के लिए रवाना हो गई। ------------ अक्सर पकड़े जाते हैं विदेशी सेलाकुई में विदेशी नागरिकों के मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। रविवार को भी यहां बांग्लादेशी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी प्रवास करते पाया गया था। वहीं पिछले साल दिसंबर और इस साल मार्च महीने में दो चीनी नागरिकों को टूरिस्ट वीजा पर यहां नौकरी करते हुए पकड़ा गया था।
chat bot
आपका साथी