पंचायत चुनाव: बिजली नहीं डालेगी मतगणना में व्यवधान

राज्य ब्यूरो देहरादून हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:20 AM (IST)
पंचायत चुनाव: बिजली नहीं डालेगी मतगणना में व्यवधान
पंचायत चुनाव: बिजली नहीं डालेगी मतगणना में व्यवधान

राज्य ब्यूरो, देहरादून: हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोमवार से शुरू होने जा रही मतगणना में बिजली व्यवधान नहीं डालेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने ऊर्जा निगम को निर्देश जारी किए हैं कि मतगणना के मद्देनजर सभी मतगणना स्थलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। हालांकि, अपरिहार्य परिस्थिति से निबटने को सभी मतगणना स्थलों में जेनरेटर सेट की व्यवस्था भी की गई है।

12 जिलों के 89 ब्लाक मुख्यालयों में सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होनी है और गणना कार्य के 22 अक्टूबर तक चलने की संभावना है। इसे देखते हुए गणना कार्य में बिजली गुल होने से कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए आयोग ने पूरे इंतजाम किए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट बताते हैं कि ऊर्जा निगम को निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।

---

मतगणना पर तीसरी आंख से निगरानी

पंचायत चुनाव की मतगणना पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त भट्ट के अनुसार नगर निकाय चुनाव की भांति पंचायत चुनाव में सभी मतगणना स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

--------

कौन बनेगा सरताज, आज होगा साफ

गांव की सरकार यानी ग्राम पंचायत में कौन सरताज बनेगा, इसे लेकर सोमवार को तस्वीर साफ हो जाएगी। पंचायत चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सभी प्रत्याशियों की नजरें इस पर टिकी हैं। मतगणना के लिए रविवार को प्रत्याशियों ने अपने अभिकर्ता भी गणना स्थलों में नियुक्त कर दिए हैं। सबसे अधिक निगाहें ग्राम प्रधान पदों के चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। आयोग की मानें तो प्रधान पदों के सभी नतीजे सोमवार रात तक मिल जाने की उम्मीद है।

------

पंचायतों में 30797 पद खाली

त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए कुल 66397 पदों पर चुनाव होना था, मगर नामांकन न होने से बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 55572 पद हैं, जिनमें से 30663 के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। इसी प्रकार ग्राम प्रधान 7485 पदों में से 124 रिक्त रह गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2984 पदों में से 10 खाली हैं। अलबत्ता, जिला पंचायत सदस्य का कोई पद रिक्त नहीं है।

-----

chat bot
आपका साथी