स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत

थाना प्रेमनगर के लक्ष्मीपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 05:10 PM (IST)
स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत
स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत
जागरण संवाददाता, देहरादून: थाना प्रेमनगर के लक्ष्मीपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। हरभजवाला निवासी दीपक नेगी (25) इलेक्ट्रीशियन था। रविवार दोपहर को अपने चार दोस्तों के साथ लक्ष्मीपुर स्थित हिमालयन ऐकेडमी में बने स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि दीपक को तैरना नहीं आता था, लेकिन वह पूल की गहराई वाली साइड में चला गया और वहां डूब गया। रविवार होने के कारण पूल में काफी भीड़ थी। इसलिए उस दौरान उस पर किसी का ध्यान नहीं गया। काफी देर बाद भी जब वह दिखाई नहीं दिया तो दोस्तों ने उसकी खोजबीन की तो दीपक का शरीर पूल में तैरता मिला। दोस्तों उसे पूल से बाहर निकाल कर प्रेमनगर अस्पताल ले गए। जहां से उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। दून अस्पताल मे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, देर शाम अस्पताल से डेथ मेमो मिलने के बाद दून अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। एसओ प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि फिलहाल युवक के माता-पिता गांव गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा मानकों पर पुलिस का रवैया सवालों में देहरादून: प्रेमनगर में स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी जून में टचवुड स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक छात्र की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस महकमे ने स्वीमिंग पूल के सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जाहिर की थी और स्वीमिंग पूलों की जांच की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना रद्दी की टोकरी में चली गई। दो साल पहले स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत के बाद तत्कालीन एसएसपी सदानंद दाते ने जिले के सभी थानों से उनके क्षेत्र में स्थित स्वीमिंग पूलों पर गोपनीय रिपोर्ट मागी थी। रिपोर्ट में जिस स्वीमिंग पूल के सुरक्षा मानकों में कमी मिलेगी, उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। उस समय पुलिस का मानना था कि स्वीमिंग पूल में सुरक्षा के मानकों का सही तरीके से पालन होता तो यह हादसा रोका जा सकता था। पुलिस ने इसकी पुनरावृत्ति रोकने को अपने स्तर से कदम उठाने की योजना बनाई थी, लेकिन रविवार को लक्ष्मीपुर स्थित एक प्राईवेट स्वीमिंग पूल में हुई युवक की मौत के बाद फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सभी स्वीमिंग पूल सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
chat bot
आपका साथी