एनएसयूआइ ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का दफ्तर घेरा

एनएसयूआइ ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दफ्तर का घेराव कर धरना दिया।

By Edited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 11:43 AM (IST)
एनएसयूआइ ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का दफ्तर घेरा
एनएसयूआइ ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का दफ्तर घेरा

देहरादून, जेएनएन। एनएसयूआइ ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दफ्तर का घेराव कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वन मंत्री व आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे की माग भी की। परीक्षा रद कर तत्काल इसकी नई तिथि घोषित करने की माग की। प्रदर्शन में परीक्षा देने वाले कई छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

गुरुवार को जोगीवाला रिंग रोड स्थित आयोग के दफ्तर के पास बड़ी संख्या में एनएसयूआइ कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ आयोग के दफ्तर की ओर कूच किया। आयोग के दफ्तर पर ताला देख छात्र बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने मुख्यमंत्री, वन मंत्री और आयोग अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि पिछले तीन साल से इस परीक्षा का बेरोजगारों को इंतजार था। तीन साल बाद पेपर हुआ तो उसमें भी धाधली की गई।

आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन में बैठे लोग ही अपने फायदे के लिए इस तरह की धाधली को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने परीक्षा रद कर तत्काल परीक्षा की नई तिथि घोषित करने की माग की। जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाई ने कहा कि संगठन बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ा है। करीब एक घंटे धरने पर बैठे छात्रों ने वन मंत्री, आयोग के अध्यक्ष के इस्तीफा नहीं देने पर उग्र आदोलन की चेतावनी दी। 

यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में ओएमआर वायरल करने वाले पर तीन साल का बैन

इस दौरान छात्रों ने अपनी मागों को लेकर अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, हरिओम भट्ट, गौरव सागर, प्रदीप कुंवर, विपुल गौड़, अभिषेक डोबरियाल, अभय कैंतुरा, विकास नेगी, आदित्य बिष्ट, अक्षित रावत, अक्षत भट्ट, शशाक जोशी, प्रियल ध्यानी, शिवानी थापाल, कोमल, इरम बेग, विजय बिष्ट, नमन शर्मा, मानसी, प्रियाशु गौड़, गोविंद रावत आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच बनी विशेष टीम, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी