Coronavirus: कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड में राहत, सभी रिपोर्ट आई निगेटिव

कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 08:45 AM (IST)
Coronavirus: कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड में राहत, सभी रिपोर्ट आई निगेटिव
Coronavirus: कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड में राहत, सभी रिपोर्ट आई निगेटिव

देहरादून, जेएनएन। कोरोना के कोहराम के बीच उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया। जिन 126 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है, वह सभी निगेटिव हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 31 मामले आए हैं। जिनमें पांच मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं।

कोरोना के लिहाज से मार्च अंत तक उत्तराखंड में स्थिति सामान्य होने लगी थी। पर इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज व अन्य राज्यों से लौटे तब्लीगी जमात के लोगों ने मुश्किल बढ़ा दी। इस कारण एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ गई। पंद्रह मार्च से दो अप्रैल के बीच जहां केवल सात ही मरीज थे, अगले पांच दिन में संख्या बढ़कर 31 पहुंच गई।

हर दिन कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे थे। पर मंगलवार को आई रिपोर्ट ने न केवल सरकार बल्कि आम जन को भी थोड़ी राहत दी है। जिन 126 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें देहरादून के सर्वाधिक 47 मामले हैं।

इसके अलावा हरिद्वार में 31, नैनीताल में 19, अल्मोड़ा में 16, पौड़ी में 11 और टिहरी में 2 केस निगेटिव आए हैं। इसके अलावा 164 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें देहरादून से 68, ऊधमसिंहनगर से 29, नैनीताल से 24, हरिद्वार से 22, उत्तरकाशी से 17, टिहरी से 2 और चमोली व पौड़ी से एक-एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 1289 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें 31 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 1092 की रिपोर्ट निगेटिव है।

एक नजर रिपोर्ट आई-126 पॉजिटिव-00 निगेटिव-126 रिपोर्ट बाकी-166 सैंपल भेजे-164 अस्पतालों में भर्ती-176 होम क्वारंटाइन-45415

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना संक्रमण को नए जनपदों तक पहुंचने से रोकने की कवायद

जिलेवार संक्रमित संख्या

देहरादून-18 नैनीताल-06 यूएसनगर-04 पौड़ी-01 अल्मोड़ा-01 हरिद्वार-01

 यह भी पढ़ें: Coronavirus: तीन जमाती दून अस्पताल रेफर, 30 को किया होम क्वारंटाइन Dehradun News

chat bot
आपका साथी