अब तक 153 नेत्रदान करा चुका निर्मल आई इंस्टीट्यूट

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : राष्ट्रीय नेत्रदान जन जागरण पखवाड़े के समापन पर शनिवार को निर्म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 03:01 AM (IST)
अब तक 153 नेत्रदान करा चुका निर्मल आई इंस्टीट्यूट
अब तक 153 नेत्रदान करा चुका निर्मल आई इंस्टीट्यूट

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : राष्ट्रीय नेत्रदान जन जागरण पखवाड़े के समापन पर शनिवार को निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट नेत्र दाताओं के परिजनों को सम्मानित करेगा। संस्थान अब तक 153 लोगों को मरणोपरांत नेत्रदान करवा चुका है।

आई इंस्टीट्यूट में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए निर्मल आश्रम मिशन फॉर विजन सोसाइटी के सचिव व निर्मल आश्रम के संत जोध ¨सह महाराज ने बताया कि 25 अगस्त से पखवाड़ा शुरू हुआ था। आठ सितंबर को समापन के दिन नेत्रदान करने वाले लोगों के परिजनों को संस्था सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में आई इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई थी। अब तक संस्था 153 लोगों का नेत्रदान करवा चुकी है। संस्थान ने 302 कार्निया प्राप्त की। 243 नेत्र प्रत्यारोपित किए गए। अब तक 1183 लोगों से नेत्रदान शपथ पत्र भरवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नेत्रदान के प्रति समाज में जो भी भ्रांतियां और अंधविश्वास है। उसमें अब धीरे-धीरे कमी आ रही है। लोग नेत्रदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं। संस्थान उत्तराखंड सहित बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पोंटा साहिब क्षेत्र में नेत्रदान कराने के साथ निशुल्क नेत्र दान शिविर उपचार और शल्य चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है। संत जोध ¨सह महाराज ने बताया कि अबतक नेत्र संस्थान 256058 लोगों के नेत्रों का ओपीडी में उपचार कर चुका है। 114913 लोगों का संस्थान में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कर इन्हें दवा और चश्मा वितरित किए। इस मौके पर आई इंस्टीट्यूट के महाप्रबंधक अजय शर्मा, समन्वय प्रबंधक प्रतीश श्रीवास्तव, निर्मल हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी विक्रमजीत ¨सह, नेत्रदान प्रेरक बाबू आत्म प्रकाश, करमजीत ¨सह और चरणजीत ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी