न्यूज बुलेटिनः दोपहर तीन बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

दोपहर तीन बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें। तेंदुए को देख साढ़े तीन घंटे तक घरों में कैद हुए ग्रामीण। पूरा परिवार गया शादी में, पूरे घर को खंगाल गए चोर।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 02:48 PM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 02:48 PM (IST)
न्यूज बुलेटिनः दोपहर तीन बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः दोपहर तीन बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

तेंदुए को देख साढ़े तीन घंटे तक घरों में कैद हुए ग्रामीण

जेएनएन, ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज के अंतर्गत विंध्यवासिनी क्षेत्र के बुकंडी गांव के घुसे तेंदुए ने करीब साढ़े तीन घंटे तक दहशत बनाए रखी। तेंदुए के आतंक से ग्रामीण घरों में कैद हो गए। बामुश्किल वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2.पूरा परिवार गया शादी में, पूरे घर को खंगाल गए चोर 

जेएनएन, रुड़की। भगवानपुर कस्बे में एक मकान के ताले तोड़कर चोर हजारों का सामान ले गए। चोरी को तब अंजाम दिया गया, जब मकान मालिक परिवार के साथ शादी में गए थे, जबकि किराएदार भी बाहर था। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3.विकास की नाबाद पारी से एसएसबी क्लब ने नरेंद्र ऐकेडमी को हराया

जेएनएन, देहरादून। विकास कुमार (72) की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत एसएसबी क्लब ने नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी को पांच विकेट से हराकर 71 वीं जिला क्रिकेट लीग में पूरे अंक हासिल किए। मैच तनुष क्रिकेट ऐकेडमी के मैदान में खेला गया। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4.उत्तराखंड में विधानसभा व सचिवालय में छुट्टियों में कटौती

विकास गुसाईं, देहरादून। प्रदेश सरकार अब सचिवालय व विधानसभा में तैनात कर्मचारियों के लिए घोषित सात सार्वजनिक अवकाशों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। दोनों कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह होने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। हालांकि, जिलों में इस व्यवस्था को लागू करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5.देश के कुपोषित जनपदों में हरिद्वार भी शामिल

गौरव ममगाईं, [देहरादून]: देश के सबसे कुपोषित 504 जनपदों में उत्तराखंड के हरिद्वार को 253वां कुपोषित जिला घोषित किया गया है। जनपद में पांच वर्ष तक की आयु के 39.1 फीसद बच्चे कुपोषण का शिकार पाए गए हैं। बच्चों में पोषण के स्तर की यह चौंकाने वाली तस्वीर नीति आयोग की सर्वे रिपोर्ट में सामने आई है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी