Move to Jagran APP

देश के कुपोषित जनपदों में हरिद्वार भी शामिल

नीति आयोग की सर्वे रिपोर्ट में उत्तराखंड के हरिद्वार को 253वां कुपोषित जिला घोषित किया गया है। जनपद में पांच वर्ष तक की आयु के 39.1 फीसद बच्चे कुपोषण का शिकार पाए गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 30 Nov 2017 01:33 PM (IST)Updated: Thu, 30 Nov 2017 09:09 PM (IST)
देश के कुपोषित जनपदों में हरिद्वार भी शामिल
देश के कुपोषित जनपदों में हरिद्वार भी शामिल

देहरादून, [गौरव ममगाईं]: देश के सबसे कुपोषित 504 जनपदों में उत्तराखंड के हरिद्वार को 253वां कुपोषित जिला घोषित किया गया है। जनपद में पांच वर्ष तक की आयु के 39.1 फीसद बच्चे कुपोषण का शिकार पाए गए हैं। बच्चों में पोषण के स्तर की यह चौंकाने वाली तस्वीर नीति आयोग की सर्वे रिपोर्ट में सामने आई है। बच्चों के वजन के आधार पर उनके पोषण का स्तर निकाला गया और इसकी तुलनाविभिन्न आयु के अनुसार आदर्श वजन से की गई। 

loksabha election banner

केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक देश को कुपोषणमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए नीति आयोग ने देशभर में पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों में पोषण का स्तर जानने के लिए सर्वे कराया, जिसमें सर्वाधिक कुपोषित और अतिकुपोषित जनपदों को चिह्नित किया गया है।

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 100 जनपद अतिकुपोषित व 404 जनपद कुपोषित घोषित किए गए हैं। सर्वाधिक कुपोषित बच्चों के मामले में उत्तर प्रदेश के तीन जिले शामिल हैं। इनमें 65.1 फीसद के साथ बहराइच पहले, 63.5 फीसद कुपोषित बच्चों के साथ श्रावस्ती दूसरे व 62.8 फीसद के साथ बलरामपुर तीसरे पायदान पर है। जबकि झारखंड का पश्चिमी सिंहभूम जिला 59.4 फीसद के साथ कुपोषित बच्चों के मामले में चौथे स्थान पर है।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की बात करें तो 39.1 फीसद कुपोषित बच्चों के साथ यहां का स्थान 253वां है। यहां कुल एक लाख 83 हजार 440 बच्चों में करीब 32 फीसद कुपोषित, तो सात फीसद बच्चे अतिकुपोषित पाए गए। 

उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) सुजाता सिंह  का कहना है कि भारत सरकार ने 504 सर्वाधिक कुपोषित जनपदों में हरिद्वार को भी शामिल किया है। हरिद्वार में 39.1 फीसद बच्चे कुपोषित एवं अति कुपोषित मिले हैं। जो कि बेहद गंभीर स्थिति है। हरिद्वार को कुपोषणमुक्त करने की दिशा में विभाग गंभीरता से कार्य करेगा

रैंक-----जनपद----------------------------कुपोषित दर

1------बहराइच (उप्र)---------------------65.11

2------श्रावस्ती (उप्र)---------------------63.5  

3------बलरामपुर (उप्र)-------------------62.1

4------पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)------59.4

कुपोषित जनपद श्रेणी (100 रैंक के बाद)

253----------हरिद्वार (उत्तराखंड)----------39.1

346----------फरीदकोट (पंजाब)-------------34.8

504----------लक्षदीप (केंद्रशासित प्रदेश)---27 

 यह है मानक

आयु----------------भार अतिकुपोषित------भार कुपोषित

एक माह-1 वर्ष---2-6 किग्रा---------------2-6.5 किग्रा

1-2 वर्ष-----------6-8-----------------------6.5-9

2-3 वर्ष-----------8-9.5--------------------9-10.5

3-4 वर्ष-----------9.5-11-----------------10.5-12.5

4-5 वर्ष----------11-12-------------------12.5-13.5

निम्न शिशु लिंगानुपात दर वाले जनपदों में भी था हरिद्वार

केंद्र सरकार की देश के निम्न शिशु लिंगानुपात दर वाले 161 जनपदों की सूची में भी हरिद्वार शामिल था। इसमें प्रदेश से चार जनपद चुने गए थे। इनमें हरिद्वार 835 लिंगानुपात दर (प्रति एक हजार बेटों की तुलना में) के साथ सबसे ऊपर था।

ये हैं कारण 

-निम्न साक्षरता दर (73.4 प्रतिशत)

-स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी।

-परिवार नियोजन का अभाव।

-गर्भवती महिलाओं की ठीक से देख-रेख न होना। 

यह भी पढ़ें: विकास कार्यों में राज्य सरकार का सहयोग करेगी केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: सीएम डैश बोर्ड: सचिवालय-जिलों के अधिकारियों पर सीएम की नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.