छात्रों की गपशप का अड्डा बना नरूला, जानिए कहां है स्थित और क्या है खासियत

करनपुर में डीएवी कॉलेज रोड पर स्थित नरूला रेस्तरां आसपास के कॉलेजों के छात्रों का अड्डा है। या यूं कहा जाए कि उनकी गपशप का पसंदीदा स्थान है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 08:51 AM (IST)
छात्रों की गपशप का अड्डा बना नरूला, जानिए कहां है स्थित और क्या है खासियत
छात्रों की गपशप का अड्डा बना नरूला, जानिए कहां है स्थित और क्या है खासियत

देहरादून, जेएनएन। फास्ट फूड के साथ गपशप की जुगलबंदी देखनी हो तो नरूला रेस्तरां चले आइए। कॉलेज के छात्रों का यहां जमावड़ा लगा रहता है। करनपुर में डीएवी कॉलेज रोड पर स्थित नरूला रेस्तरां आसपास के कॉलेजों के छात्रों का अड्डा है। रोजाना सैकड़ों युवा यहां पहुंचते हैं और चाइनीज फूड का लुत्फ लेते नजर आते हैं। फ्राइड मोमोज के कॉर्नर पर सुबह से शाम तक लंबी कतार लगी रहती है। दोपहर के वक्त तो यहां कॉलेजभर की चर्चाओं का मंच बन जाता है। छात्रों की बर्थ-डे पार्टी के आयोजन भी यहां होते रहते हैं। 

करनपुर बाजार में वैसे तो फास्ट फूड या स्ट्रीट फूड की कई दुकानें व स्टॉल देखने को मिल जाएंगे। लेकिन, 2002 से चल रहे नरूला रेस्तरां की अपनी अलग ही पहचान है। डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज और करनपुर स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं यहां आकर अपने मनपसंद फास्ट फूड का स्वाद लेते हैं। 

नरूला रेस्तरां के संचालक राज कुमार नरूला ने बताया कि 2002 में उन्होंने रेस्तरां की नीव रखी थी, उस समय फ्राइड मोमोज से इसकी शुरुआत की थी और आज सभी प्रकार के फास्ट फूड यहां उपलब्ध हैं। राज कुमार बताते हैं कि फ्राइड मोमोज आज भी उनकी विशेषता है और कम दाम में हर प्रकार के फास्ट फूड का लुत्फ लेने भी छात्र यहां पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: इस एक्सप्रेस में देर रात तक लगी रहती है भीड़, जानिए

यह भी पढ़ें: इस बार में जाने पर युवाओं को नहीं पड़ती डांट, जानिए इसकी खासियत

यह भी पढ़ें: युवाओं को खींच लाती है इस बेकरी की पेस्ट्री का स्वाद, जानिए कहां है स्थित

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी