अधिकांश ट्रेन फुल, स्टेशन पर बीत रही यात्रियों की रात

पिछले तीन-चार दिनों से दून से अधिकांश ट्रेन फुल चल रही हैं। स्थिति यह है कि ट्रेन नहीं मिलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ रही है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 11:55 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 10:00 PM (IST)
अधिकांश ट्रेन फुल, स्टेशन पर बीत रही यात्रियों की रात
अधिकांश ट्रेन फुल, स्टेशन पर बीत रही यात्रियों की रात

देहरादून, [जेएनएन]: ग्रीष्मकालीन अवकाश और चारधाम यात्रा के चलते यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले तीन-चार दिनों से दून से अधिकांश ट्रेन फुल चल रही हैं। स्थिति यह है कि ट्रेन नहीं मिलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ रही है। ऊपर से कई ट्रेनें लेट होने के चलते लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बात शनिवार की करें तो चार ट्रेनें तय समय से करीब दो से सात घंटे देरी से पहुंचीं।

ये ट्रेन चल रहीं फुल

दून एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस।

ये ट्रेन देरी से पहुंचीं

ट्रेन--------------------पहुंचने का समय-------पहुंची

दून एक्सप्रेस----------सुबह 7.30-----------दोपहर 2.30

लिंक एक्सप्रेस---------दोपहर 1.10---------रात 8.10

राप्तीगंगा एक्सप्रेस----दोपहर 1.55--------दोपहर 3.55

उपासना एक्सप्रेस-------शाम 6.10----------रात 8.10

जनता एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि जनता एक्सप्रेस तीन जून तक रद की गई है। चार जून से जनता एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो जाएगी। बताया कि लखनऊ-प्रतापगढ़ में डबल लेन कार्य के चलते ट्रेन को रद किया गया है।

यह भी पढ़ें: इस ट्रैक पर 35 किमी प्रतिघंटा से चलेगी ट्रेन, जानिए कारण

यह भी पढ़ें: रेल बजट में एकबार फिर खाली रहे उत्तराखंड के हाथ

chat bot
आपका साथी