Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रैक पर 35 किमी प्रतिघंटा से चलेगी ट्रेन, जानिए कारण

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 11:03 AM (IST)

    कांसरो-रायवाला के बीच 14.5 किमी के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड 35 किमी प्रति घंटा रहेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी लोको पायलट को इसका पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    इस ट्रैक पर 35 किमी प्रतिघंटा से चलेगी ट्रेन, जानिए कारण

    देहरादून, [जेएनएन]: कांसरो-रायवाला के बीच 14.5 किमी के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड 35 किमी प्रति घंटा रहेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी लोको पायलट को इसका पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    रायवाला के पास पिछले 10 दिनों में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर दो हाथियों की मौत हो चुकी है। मामले में वन विभाग और रेलवे प्रशासन दोनों आमने-सामने आ गए, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को हथिनी की मौत के बाद वन विभाग ने अपने अधिनियम के तहत रेलवे प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कांसरो-रायवाला के बीच ट्रेन की स्पीड और कम करने का निर्णय लिया है। 

    स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि इसी रूट पर पूर्व में 4.5 किमी पर ट्रेन की स्पीड 35 किमी प्रतिघंटा की गई थी। अब यह स्पीड और 10 किमी के लिए भी निर्धारित कर दी गई है। कांसरो से रायवाला के बीच अब कुल 14.5 किमी ट्रैक पर देहरादून से जाने और यहां आने वाली ट्रेनों की स्पीड 35 किमी प्रतिघंटा ही रहेगी। 

    बताया कि सभी लोको पायलट को आदेश जारी कर दिए गए हैं और रेलवे निरीक्षकों को भी नियमित रूप से ट्रेन की स्पीड की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: इस खूनी ट्रैक पर 34 साल में 27 हाथी गंवा चुके जान

    यह भी पढ़ें: नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत